- एक महिला ने एक युवक पर लगाया छेडखानी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

एक महिला ने एक युवक पर लगाया छेडखानी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर के पास भितरवार रोड स्थित एक महिला एक दुकान पर गई हुई थी इसी बीच एक युवक ने महिला के साथ छेडखानी की वारदात को अंजाम दिया। पीडित महिला पुलिस थाने पहुंची और थाना प्रभारी श्रीमति राजकुमारी परमार को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्टम रोड जवाहर गंज निवासी हाल निवास गुढा गुढी का नाका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पीडित महिला बीते रविवार के दिन दोपहर 3 बजे बिजली घर रोड एक दुकान पर पहुंची थी कि दुकान पर खडे आरोपी भानुप्रकाश पाराशर उर्फ बल्लू निवासी कस्टम रोड जवाहर गंज ने अश्लील हरकतें करते हुए छेडखानी कर दी। जब महिला ने उक्त युवक का विरोध किया तो युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर जांच-पडताल के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
बरोठा दफाई से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई 17 वर्षीय किशोरी.......
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरोठा दफाई निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 17 वर्षीय किशोरी 14 अप्रैल के रात्रि 10 बजे से 15 अप्रैल के 2 बजे के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी का पिता पुलिस थाने पहुंचा और थाना प्रभारी श्रीमति राजकुमारी परमार को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडित पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के साथ किशोरी और अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इनका कहना.......
एक पीडित महिला ने एक युवक पर छेडखानी का आरोप लगाया है वहीं एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में बरोठा दफाई से लापता हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में पीडितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
राजकुमारी परमार थाना प्रभारी थाना देहात डबरा 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag