- प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज स्कूल में लगेगा समर कैंप

प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज स्कूल में लगेगा समर कैंप

बच्चों को योगा, म्यूजिक, ड्राइंग एवं पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश और प्रोजेक्ट आधारित गणित की गतिविधियों से कराया जाएगा अवगत
डबरा (बेजोड रत्न)। हाल ही में मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आदेश जारी कर पूरे प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले के अंतर्गत संचालित समस्त सीएम राइज विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्राइवेट स्कूलों की तरह समर कैंप आयोजित कराए जाएं। भितरवार नगर में संचालित सीएम राइज विद्यालय शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य जयमंती मिंज ने शासन निर्देशानुसार मिली निर्देशों के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 13 मई 2023 तक प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज विद्यालय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही विद्यार्थियों में रचनात्मक-सर्जनशीलता, कला कौशल विकास के साथ ही 21वीं सदी विभिन्न कौशलों को प्रदर्शित करने के लिए शासन स्तर से आयोजित होने वाले समर कैंप का शेड्यूल निर्धारित किया गया है। 
इस समर कैंप का आयोजन प्रातः कालीन बेला में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा.........
जिसमें बच्चों को योगा, म्यूजिक, ड्राइंग एवं पेंटिंग, स्पोकन एवं प्रोजेक्ट आधारित गणित आदि की गतिविधियों के संबंध में मास्टर ट्रेनर शिक्षकों के द्वारा गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। 1 मई से 13 मई 2023 तक आयोजित होने वाले इस समर कैंप का आयोजन प्रातः कालीन बेला में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। आयोजित होने वाले समर कैंप के लिए जो भी पालक अपने छात्रों को गतिविधियों में शामिल कराना चाहते हैं वह शासन द्वारा निर्धारित 10 रुपए की रजिस्ट्रेशन शुल्क विद्यालय में जमा कर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज मॉडल स्कूल में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है........
वहीं उन्होंने बताया कि अधिकतर समय देखने में आता है कि गर्मी की छुट्टियों में पठन-पाठन, खेल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों से छात्रों की दूरियां हो जाती है ऐसे में छात्रों को थीम आधारित गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज मॉडल स्कूल में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसलिए अधिक से अधिक पालक आयोजित होने वाले समर कैंप में अपने बच्चों का पंजीयन कराएं जिससे कि बच्चों का कौशल जागृत हो सके। वहीं प्राचार्य श्रीमती मिंज ने कैंप के संबंध में संबंधित शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारियां शुरू कराई

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag