-
स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने गए युवक का पैर फिसलने से पानी में डूबा, हालत नाजुक
भिण्ड। शहर के एक स्विमिंग पूल में नवयुवक तैराकी सीखने की कोशिश में अंदर गया जैसे ही वह स्वीमिंग पुल के पास पहुंचा तो किनारे फैले पानी की वजह से अनियंत्रित होकर पैर फिसलकर स्वीमिंग में गिर गया। अचानक अनियंत्रित होकर गिरे युवक पानी में गिरने से पानी शरीर के अंदर चला गया इसी दौरान अन्य तैराकी साथी उसे बचाने के लिए कूद गए और निकालकर अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह जानकारी देहात पुलिस को लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपीएस स्कूल के पास संचालक श्रीराम स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने के लिए कीरतपुरा का रहने वाला विकास राठौर नामक। बताया जाता है कि दोपहर के करीब 3:30 बजे युवक स्विमिंग पूल पर तैराकी सीखने गया था। युवक कपड़े उतार के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया वह पानी की गहराई में जाकर गिरा। हादसे को देखते हुए तत्काल युवक को पानी के अंदर से निकाला गया और निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक युवक की हालत नाजुक बता रहे हैं। इधर देहात थाना पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही वह एक्टिव हो गई। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!