- शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी, स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप शुरू

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी, स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप शुरू

डबरा (बेजोड रत्न)। आज के परिवेश में शिक्षा जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी बच्चों के लिए खेलकूद है, यह बात खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समर कैंप के शुभारंभ पर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय कही। महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए तीस दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समर कैंप लगाया गया है जिसमें खो- खो,कबड्डी,दौड़, आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैंप का शुभारंभ पुलिस थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
कमजोर व्यक्ति कभी भी स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं कर सकता........
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का बड़ा महत्व है, इससे बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। बच्चों के विचारों में निखार आता है, बच्चों का खेल देखते हुए उन्होंने कहा कि आज इस मैदान पर सुनहरे भविष्य के संकेत भी मिलने लगे हैं। खेल को आज के बच्चे कैरियर के रूप में भी अपनाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में जो शारीरिक ह्रास देखा जा रहा है उसका सबसे बड़ा कारण है कि हमलोग खेलकूद से दूर होते जा रहे हैं। कमजोर व्यक्ति कभी भी स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं कर सकता, इसलिए आज आवश्यकता है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी अपनाया जाना चाहिए। तभी बच्चों में सर्वागीण विकास हो सकता है मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस मौके पर खेल युवा विभाग की ब्लॉक समन्वयक सीमा दुबे ने बताया कि स्कूली बच्चों को खेलों में निपुण बनाने के उद्देश्य से समर कैंप आयोजित किया गया है जोकि तीस मई तक आयोजित होगा, इस मौके पर अनेक स्कूली बच्चे उपस्थित थे। थाना प्रभारी को याद आएं बचपन के दिन, बच्चों के साथ खेलें खो खो, समर कैंप में आएं थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय बच्चों को खेलते देख अपने बचपन के दिन याद आ गए और उन्होंने बच्चों के साथ खो खो खेलकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag