डबरा(बेजोड रत्न)। पिछले दिनों 30 अप्रैल 2023 को शासन की नियमावली के अनुसार 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर भितरवार कृषि विभाग विकास कार्यालय में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जागेश सिंह परमार सेवानिवृत्त हो गए थे। उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर गुरुवार को भितरवार के कृषि विकास विभाग कार्यालय पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डी एस राजपूत की अध्यक्षता में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व कृषि विकास अधिकारी विनोद तिवारी, पूर्व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामकुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह भदोरिया, रूप सिंह यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए श्री परमार को शॉल श्रीफल भेंट करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
सिद्धांतों पर हम भी चल कर किसानों की सेवा का कार्य सतत रूप से करेंगे......
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीएस राजपूत एवं पूर्व कृषि विकास अधिकारी विनोद तिवारी ने कहा कि कृषि विभाग के सभी मैदानी अमले ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र में उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने में जो योगदान दिया है उनके कार्यों की सराहना जितनी भी की जाए कम है। जिनमें से एक प्रमुख नाम आता है जे एस परमार का जिन्होंने क्षेत्र के किसानों के बीच में रहकर सरल स्वभाव से जल संवर्धन, बीज उत्पादन एवं जैविक खेती के चित्र में जो कार्य किए हैं वह सराहनीय और बंदनीय है। उनकी कार्यशैली सबसे अलग थी जो हमें हमेशा याद रहेगी और उनके सिद्धांतों पर हम भी चल कर किसानों की सेवा का कार्य सतत रूप से करेंगे।
भाई और मित्र की तरह सहयोग मिला कर्मचारियों का.......
इस दौरान साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई समारोह कार्यक्रम के मंच से सेवानिवृत्त हुए ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जे एस परमार ने कहा कि सरकार की ओर से भला मुझे विदाई मिल गई हो, लेकिन मेरी आत्मा आज भी भितरवार क्षेत्र की किसानों में बसी हुई है उन्हें जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। और साथी अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा मेरे कार्य काल के दौरान जो सहयोग एक भाई और मित्र की तरह मिला है उसे भी कभी नहीं भूल पाऊंगा जहां भी समस्या उत्पन्न हुई है तो सामने बैठकर उस समस्या का समाधान करने में मेरा सहयोग दिया है मुझे भितरवार ब्लॉक में जहां क्षेत्र के लोगों से प्यार स्नेह मिला उससे कहीं अधिक साथ में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का भी प्राप्त हुआ है इसलिए मैं भितरवार के कार्यकाल को अपने जीवन पर्यंत तक याद रखूंगा।
ये लोग रहे मौजूद विदाई समारोह में........
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीटीएम रवि कुमार रिछारिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामजी लाल शर्मा, गणेश प्रसाद बक्सरिया, राघवेंद्र सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह गर्ग, राकेश माहौर, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, गौरव दिक्षित, उमा राजपूत, सहायक ग्रेड 3 देवव्रत सिंह तोमर व भ्रत्य सुनील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने बारी बारी से श्री परमार को तिलक चंदन कर और पुष्प माला पहना कर विदाई दी।