-
अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में 34 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, लिए अग्नि के सात फेरे
भितरवार नगर और प्राचीन धूमेश्वर मंदिर पर हुआ आयोजन
डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार नगर और अंचल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अलग-अलग सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हुए हिंदू रीति रिवाज के साथ अग्नि के सात फेरे लगाते हुए 34 वर वधू के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।बुधवार को जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के वैवाहिक लग्न में श्री भवानिया समाज सेवा समिति और देवेंद्र सिंह जाट बनिया तोर सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर 24 जोड़ों का विवाह पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। जहां एक ही पांडाल में सभी 24 वर वधु के जोड़ों ने एक साथ अग्नि के साथ फेरे लेते हुए जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई। तो वहीं संयुक्त रूप से आयोजन करता समिति की ओर से भवानिया समाज सेवा समिति अध्यक्ष कुबेर सिंह कुशवाह, देवेंद्र सिंह जाट सर्व जातीय विवाह सम्मेलन समिति की ओर से सचिव केदार सिंह माझी सहित दोनों ही समिति के देवेंद्र सिंह जाट, पूर्व सरपंच कमलेश बाथम, मुन्नी अगरैया, महेश कुशवाह, महेंद्र पाल, नरेंद्र सिंह परिहार, रतिराम बाथम आदि के द्वारा वर वधू को निर्धारित दान दहेज का सामान देते हुए विवाह का प्रमाण पत्र प्रदान किया। तो वही नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित अंबेडकर भवन में देवेंद्र सिंह जाट सर्व सामूहिक समाज विवाह सम्मेलन समिति द्वितीय के द्वारा 6 जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जाट, बल्लो सेठ सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
बेस्ट युवा मंडल द्वारा चारों दोनों की एक साथ बरात भी निकाली गई....
जिन्होंने वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र देते हुए दान दहेज का सामान प्रदान किया। वही नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित सामुदायिक भवन पर बेस्ट युवा मंडल विवाह आयोजन समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ 4 जोड़ों का विवाह पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया इस दौरान समिति अध्यक्ष जिमलेश कुमार, आयोजक रिंकू कुमार, देवेंद्र सिंह दादोरिया आदि के द्वारा वर-वधू को जहां दान दहेज का सामान दिया गया तो वही वर वधू अलग-अलग मंडप सजाया गए जिनमें सभी ने अलग-अलग अग्नि के सात फेरे लिए तो वही समिति की ओर से उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इससे पूर्व बेस्ट युवा मंडल द्वारा चारों दोनों की एक साथ बरात भी निकाली गई जो लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। इस प्रकार नगर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विवाह सम्मेलनों में 34 वर वधु के जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेते हुए जन्म जन्मांतर का साथ निभाने की कसमें खाई इस दौरान शादी समारोह में कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन मौजूद रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!