नगर परिषद ने दो प्रमुख स्थलों पर शुरू शुरू कराई सार्वजनिक प्याऊ
डबरा (बेजोड रत्न)। बार-बार बदलते मौसम के बाद अब गर्म लू के साथ भीषण गर्मी का दौर भी चटक धूप के साथ पडना शुरू हो गया ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को पीने योग्य पानी की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको देखते हुए भितरवार नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय के बाहर एवं पुराने बस स्टैंड के समीप शुद्ध एवं शीतल जल आमजन को पीने के लिए मिल सके जिसके लिए दो सार्वजनिक प्याऊ सेवा शुरू कराई गई है और जरूरत पड़ने पर और भी अन्य चिन्हित स्थानों पर प्याऊ सेवा शुरू कराने की बात नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कही है।
इस बार भीषण गर्मी का दौर जहां मार्च के महीने से शुरू होता था......
बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर एवं पुराने बस स्टैंड के समीप शुद्ध एवं शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए शुरू कराई गई प्याऊ सेवा के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा दोनों ही प्याऊ का विधिवत पूजन कर रिविन काटकर के शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार भीषण गर्मी का दौर जहां मार्च के महीने से शुरू होता था वह मई के महीने से शुरू हुआ है और पूरे प्रचंड रूप पर अब गर्मी लोगों को सताने लगी है ऐसे में अपने आवश्यक कार्यो के लिए घरों से बाहर आने वाले लोग एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अपने कामकाज के लिए आने वाले राहगीर मुसाफिरों को पीने के पानी के लिए बड़ी परेशानी उठाना पड़ती थी।
जल सेवा के रूप में प्याऊ सेवा शुरू कराई गई है...........
इसी समस्या को देखते हुए लोगों को ऐसी भीषण गर्मी में नियमित शुद्ध एवं शीतल जल की उपलब्धता बनी रहे और लोगों को आसानी से आते जाते अपना भीषण गर्मी में गलत तर करने के लिए पानी मिल सके जिसके लिए जल सेवा के रूप में प्याऊ सेवा शुरू कराई गई है। वहीं उन्होंने शीतल जल सेवा की शुरुआत करते हुए तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आम राहगीर मुसाफिरों को शुद्ध एवं शीतल जल पिलाया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। और साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर और अन्य स्थानों पर भी जल्द ही निकाय द्वारा शीतल जल सेवा के रूप में अन्य प्याऊ लगाई जाने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत राठौर, पार्षद सुमत प्रकाश जैन, राधेश्याम जैन, धर्मेंद्र अग्रवाल, अजीत प्रजापति, खेर सिंह जाटव, कैलाश खटीक, कमलेश कुशवाह, रानू दुबे सहित अन्य कई गणमान्यजन भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन कर किया गया......
घाटीगांव ब्लॉक में आयोजित खंड स्तरीय साइकिल वितरण कार्यक्रम जहां बतौर मुख्य अतिथि घाटीगांव जनपद अध्यक्ष वर्षा दिलीप रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थी तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रीनू सेलिया द्वारा की गई, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम दंडोतिया विकासखंड स्रोत समन्वयक शशि भूषण श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विद्यालय घाटीगांव के प्राचार्य गृजेश श्रीवास्तव आदि अतिथियों के द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन कर किया गया। तो आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके जन शिक्षक प्रधानाध्यापक और पालक भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
वहीं कक्षा 9 वीं के 380 छात्रों को साइकिल वितरित की गई.....
जिन्हें सभी अतिथियों के द्वारा बारी बारी से शिक्षा विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। तो वही बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना विस्तृत जानकारी प्रदान की इस दौरान विकासखंड की कक्षा 6 वीं में अध्ययनरत 318 छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल सरकार की योजना अनुसार वितरण की गई वहीं कक्षा 9 वीं के 380 छात्रों को साइकिल वितरित की गई। इस प्रकार सामूहिक रूप से आयोजित विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में 698 विद्यार्थी मध्य प्रदेश सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से लाभान्वित हुए।