- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तीन देशों की यात्रा करेंगे जो बाइडन

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले हफ्ते हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तीने देशों की यात्रा करेंगे। इस दौरान वाइडन जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर क्षेत्र के प्रति अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे। बाइडन द्वीप देश पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। समझा जाता है कि अपनी यात्रा के जरिये बाइडन यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि वह आगे भी अमेरिका का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्होंने हाल में घोषणा की थी कि वह फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका के ऋण संकट के मुद्दे पर संसद के रिपब्लिकन सदस्यों के साथ उनका गतिरोध जारी है। यात्रा के तहत, बाइडन सबसे पहले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के हिरोशिमा शहर जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो आगामी हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बाइडन काफी वक्त बिताने वाले हैं। मोदी गैर जी-7 देशों के उन आठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिरोशिमा में बड़े औद्योगिक देशों की बैठक में आमंत्रित किया है। वह पापुआ न्यू गिनी में प्रशांत द्वीप के नेताओं के साथ बाइडन की बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद बाइडन, मोदी और किशिदा, ‘क्वाड’ समूह की बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag