- केन्द्रीय कर्मचा‎रियों की सैलरी में हो सकता है इजाफा, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली । केंद्रीय कमर्चारियों को सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। खबर है कि सरकार 2023 की दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी के साथ फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा कर सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का ऐलान होता है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोरदार इजाफा होगा। हालांकि, इसपर सरकार की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर फिलहाल 2.57 फीसदी है। मान लीजिए कि किसी कर्मचारी 4200 रुपये के ग्रेड पे में 15,500 रुपये बेसिक सैलरी के रूप में मिलती है। इस तरह उसके कुल वेतन 15,500X2.57 रुपये या 39,835 रुपये होगा। छठे सीपीसी ने फिटमेंट फैक्टर में 1.86 फीसदी इजाफा करने की सिफारिश की थी। कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए। अगर इतनी बढ़ोतरी होती है, तो मौजूदा न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर देगी।
इसके अलावा सरकार दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है। सरकार ने इस साल की पहली छमाही के लिए भी डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया था। अगर चार फीसदी का इजाफा हुआ, तो डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा और कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा। सरकार ने मार्च 2022 में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंचा गया था। इसके बाद दो बार चार-चार फीसदी का इजाफा डीए में हुआ है। अगर केंद्रीय कर्माचरियों का डीए 46 फीसदी हो जाता है, तो उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag