डबरा (बेजोड रत्न)। 17 मई 2023 को नम्रता उच्च.माध्य. विद्यालय भितरवार में पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भितरवार की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व अध्यक्ष एवं संभागीय सचिव अनुरुद्ध कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व सचिव रामरतन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नवीन कार्यकारिणी ने अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, संघ की सदस्यता बढ़ाने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु मुख्य निर्णय थे।
पेंशनर्स के स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है........
बैठक के दौरान पेंशनर्स रामसेवक शर्मा शिक्षक पद से फरवरी 2015 को सेवानिवृत्ति हुए थे जिनकी तीसरी क्रमोन्नति आठ वर्ष से आज तक लंबित है, महेश बाल्मीक सफाई संरक्षक एवं केशव सिंह यादव ट्रेक्टर चालक पद से दोनों कर्मचारी नगर परिषद भितरवार से दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्ति हुए थे, इनको भी दो वर्ष के बाद भी आज तक पूर्ण स्वत्व का भुगतान नहीं किया गया है, जब से यह सेवानिवृत्ति हुए हैं तब से नगर परिषद भितरवार में लाखों रुपए का बंटन प्राप्त हुआ है उसको अन्य सभी कार्यों में खर्च किया जाता रहा है लेकिन पेंशनर्स के स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
संम्बधितों को भुगतान हेतु लंबित राशि पर ब्याज सहित भुगतान की कार्यबाही सम्मिलित होगी........
पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भितरवार के अध्यक्ष के के पाराशर गोहिन्दा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भितरवार से पत्राचार के माध्यम से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर आग्रिम कार्यवाही योजना बद्ध तरीके से की जावेगी। जिसमें संम्बधितों को भुगतान हेतु लंबित राशि पर ब्याज सहित भुगतान की कार्यबाही सम्मिलित होगी।
ये रहे मौजूद.........
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मंडल के सदस्य श्याम लाल जैन, सलाहकार मंडल के सदस्य धर्मनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण गुर्जर, सचिव एसपी सिंह यादव, सहसचिव शिवचरण लाल रजक, केएन श्रीवास्तव, बादाम सिंह रजक, रमेश जैन, रामेश्वर सिंह यादव, पुरूषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।