- खुशियों की दास्तां सूखा पठा में अब घर-घर पानी…

खुशियों की दास्तां  सूखा पठा में अब घर-घर पानी…

ग्वालियर सूखा पठा गाँव में नाम के अनुरूप हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती थी। गर्मी का मौसम आते ही यह परेशानी और बढ़ जाती। ऊपर से हैण्डपम्प खारा पानी उगलते थे, जो गाँववासियों की परेशानी का बड़ा सबब बन गया था। उसी सूखापठा गाँव में अब घर-घर नल से शुद्ध पयजल पहुँच रहा है। सूखापठा वासियों के लिये जल जीवन मिशन वरदान बना है। 
 ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत डबरा के ग्राम सूखापठा निवासी निवासी नेहरू उपाध्याय बताते हैं कि हमारे गाँव के हैण्डपम्प से खारा पानी निकलता है। हम सब बेमन से यह पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे। नल-जल योजना से यह संकट दूर हो गया है। इसी गाँव के निवासी श्री रतीराम कुशवाह कहते हैं कि पहले हम अपनी धर्मपत्नी के साथ बहुत दूर से पानी ढोकर लाते थे। हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने गाँव में नल-जल योजना स्थापित कर सूखापठा गाँव के हर घर को जल से तृप्त कर दिया है।  नल-जल योजना शुरू हो जाने से गदगद श्री नरेन्द्र सिंह कहते हैं कि हमने अपने घर में पक्का शौचालय और स्नानागार तो बनवा लिया था। पर ये सब दिखावे भर के लिये थे। वजह थी कि हम अपने शौचालय के ऊपर रखी टंकी नहीं भर पाते थे। जब से नल-जल योजना शुरू हुई है तबसे हमारा पूरा परिवार शौचालय का उपयोग करने लगा है। हमने शौचालय के बाहर एक वॉशबेसिन भी लगवा लिया है, जिस पर नल खोलकर अपने हाथ धोते हैं। 
  सूखापठा के हर गली व घर में नल-जल योजना की खुशी समाई है। गाँव की महिलायें कहती हैं कि पहले भैंस को पानी पिलाने के लिये आए दिन हैण्डपम्प पर होने वाले झगड़े भी अब नहीं होते। सभी लोग अपने घर में ही नल की टोंटी से टब भरकर पशुओं को पानी पिलाते हैं। 
  नेहरू उपाध्याय और बिट्टी बाई कहने लगीं कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य में बहुत खुश हैं। दोनों सरकारें पूरी तरह जन कल्याण में जुटी हुई हैं। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag