- राज्यमंत्री की गाड़ी में लगी टक्कर, एयर बेग खुलने से बाल-बाल बचे मंत्री

राज्यमंत्री की गाड़ी में लगी टक्कर, एयर बेग खुलने से बाल-बाल बचे मंत्री

भिण्ड। मालनपुर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए। नेशनल हाईवे 719 ग्वालियर भिंड औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की कैडबरी फैक्ट्री के सामने दोपहर 3 बजे के लगभग ट्रैक्टर वाले ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ड्राइवर और मंत्री को मामूली चोटें आई है। जिनको तुरंत ग्वालियर हॉस्पिटल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गोहद मालनपुर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे। तभी दोपहर 3 बजे के लगभग भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए मंत्री की कार को टक्कर मार दी। जिसमें मंत्री और चालक घायल हो गए। पीछे चल रही फॉलो गार्ड वाहन ने तत्काल मंत्री और चालक को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री ग्वालियर से 719 राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए अपने गृह क्षेत्र में है। गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। जिसमें मंत्री और मंत्री के चालक घायल हो गए थे। जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag