-
गुरुग्राम में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शार्प शूटर्स गिरफ्तार
गुरुग्राम। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद देश में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंगस्टर का नाम लगातार सुर्खियों में है। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने इस गैंग की कमर तोड़ते हुए गुरुवार को इस गैंग के 10 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया।
बड़ी बात ये है कि सात शार्प शूटर पुलिस की वर्दी में मिले जो गुरुग्राम में किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें वारदात से पहले ही दबोच लिया। गैंग का एक सरगना लॉरेंस बिश्नोई जहां पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं वहीं दूसरा दूसरा सरगना गोल्डी बरार विदेश में बैठकर ही इस गैंग को भारत में ऑपरेट कर रहा है और आपराधिक गतिविधियों को बड़ी आसानी से अंजाम दिला रहा है।
हालांकि गैंग की कमर तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुग्राम पुलिस ने इस गैंग के 10 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी क्राइम गुरुग्राम पुलिस वरुण दहिया ने बताया कि ये शार्प शूटर गुरुग्राम में किसी बड़ी किडनैपिंग को अंजाम देने के इरादे से यहां आए थे क्योंकि ये शूटर्स आपस में एक दूसरे को नहीं पहचानते। ये सभी शार्प शूटर हरियाणा पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक सभी शार्प शूटर इंटरनेट के जरिए गोल्डी बरार से संपर्क में थे और इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए इन 10 शार्प शूटर्स में से सात शूटर्स पुलिस की वर्दी में थे। गुरुग्राम पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से चार विदेशी पिस्टल 28 जिंदा कारतूस 7 पुलिस की वर्दी और दो गाड़ियां भी बरामद की हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!