-
शादी होने के 5 दिन बाद ससुरालियों ने मायकेवालों से कहा- आपकी बेटी किन्नर है
आगरा। आगरा जिले में शादी होने के पांच दिन बाद ही ससुराल वालों ने नई नवेली दुल्हन पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर से बाहर निकाल दिया। ससुरालवालों का कहना है कि उनकी दुल्हन महिला नहीं बल्कि किन्नर है। जबकि पीड़िता का कहना है कि जब से शादी के बाद ससुराल में आई है तब से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल में सबके सामने मुझे नंगा किया गया और फिर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
सूत्रों के मुताबिक यह मामला आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां फतेहाबाद के एक गांव के रहने वाले शख्स ने अपनी बेटी की शादी इरादत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया।
इसके बाद पीड़िता ने जब घर आकर अपने परिजनों को इस बारे में बताया को वे सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद नवविवाहिता बेटी को लेकर उसके परिजन अपर पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे और अपनी परेशानी बताई। शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि शादी के बाद 21 मई को वह विदा होकर ससुराल पहुंची। जिसके बाद ससुराल वालों ने मुझे दहेज को लेकर ताने मारने शुरु कर दिए। इसके बाद घर की महिलाओं ने मुझे निर्वस्त्र कर दिया और फिर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे घर से यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि मैं किन्नर हूं।
इस मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि नवविवाहिता को किन्नर बताते हुए ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया और उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!