- स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्वच्छता चौपाल आयोजित

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्वच्छता चौपाल आयोजित

भिण्ड। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत मालनपुर शहर में स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता मेंटर एवं अथ युवा फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉक्टर देवेंद्र दांगी ने बताया कि स्वच्छता व्यवहार में उतरे तो हर शहर हर कस्बा स्वच्छ हो सकता है। स्वच्छता बहनों और भाइयों के योगदान को सराहते हुए कहा कि हमें  इन स्वच्छता सेनानियों को नमन करना चाहिए जो हर दिन हमारी गंदगी को समेटते हैं । जिनकी वजह से हमारा शहर साफ होता है , पर हमें इनका सहयोगी बने की जरूरत है और वो सहयोग होगा कि हम कचरे को सार्व जनिक स्थान पर न फेंके, स्वच्छता एक अच्छी आदत है और यदि हम एक अच्छी आदत शुरू कर दें तो हमारे जीवन में समृद्धि सेतु बन सकता है। स्वच्छता को जन क्रांति बनाने की जरूरत है हर व्यक्ति को ये समझना पड़ेगा की स्वच्छता व्यक्तिगत दायित्व है। जैसे जैसे नागरिक जागृत होने लगेंगे शहर स्वच्छ होने लगेगा। उन्होंने बताया कि जब समाज के हर वर्ग को गंदगी खटकने लगेगी तो लोग खुद ब खुद स्वच्छता प्रहरी बनने लगेंगे । और स्वच्छता चौपाल का उद्देश्य भी यही कि जन मानस स्वच्छता के प्रति जागृत हो।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag