- सर्राफा व्यापारी ने 8 लाख रुपये लेकर नहीं दिये गहने, हुआ फरार

सर्राफा व्यापारी ने 8 लाख रुपये लेकर नहीं दिये गहने, हुआ फरार

भिण्ड। अटेर थाना क्षेत्रान्तर्गत चार सोने-चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि करीब विगत वर्ष पहले शादी के लिए फरियादी ने जेबरात बनवाने के लिए 8 लाख रुपये दिये थे, लेकिन उन्हें गहने बनाकर नहीं दिये और ना ही पैसे वापस किये। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।पुलिस के अनुसार राजेश पुत्र कृष्ण गोपाल बरूआ निवासी गोहदूपुरा ने अपने भाई संजय के साथ प्रतापपुरा पर कुलदीप सोनी की दुकान पर पहुंच कर जेवर बनवाने के लिए 8 लाख रुपये देकर जेबरात बनाने के लिए दिये थे।  आरोपियों ने फरियादी राजेश को झांसा में रखकर 1 जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक दो से तीन किस्तों में यह नकदी प्राप्त की थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह जेवर को शादी का चढ़ावा चढ़ाने के लिए बनवा रहा था। आरोपी गणों में आशीष सोनी निवासी प्रतापपुरा अंकित सोनी निवासी प्रतापपुरा कमल सोनी झांसी मोहल्ला भिंड जितेंद्र सोनी ग्राम विलाओ शामिल है। फरियादी से रकम ऐंठने बाद से सभी आरोपी गण दुकान बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag