गंभीर रूप से घायल दोनों युवक जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती
पुलिस ने किया चतुर सिंह की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास मामला दर्ज
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिवस जब एक युवक अपने ट्रक से गिट्टी भरने एसआरएस क्रेशर प्लांट पर पहुंचा इसी बीच पहले से क्रेशर पर खडे दो व्यक्तियों ने एक युवती की सगाई को लेकर युवक को सगाई न करने की हिदायत दी लेकिन जब युवक ने आरोपियों का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने अपना आक्रोश खोते हुए दो युवकों पर तावडतोड फायरिंग कर दी जिस फायरिंग में दोनों युवकों की जांघ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ग्वालियर रैफर किया और पीडित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
गिट्टी भरने पहुंचा था चतुर सिंह अपने साथी को लेकर........
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित फरियादी चतुर सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत 26 साल निवासी डोंगरपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी बीते दिवस अपने साथी रामअवतार के साथ एसआरएस क्रेशर पर गिट्टी भरने के लिए गया था। इसी बीच क्रेशर पर पहले से खडे आरोपी भूपेन्द्र रावत निवासी सेवई थाना बेलगढा और नीकेन्द्र रावत निवासी कंचनपुर थाना देहात डबरा ने चतुर सिंह से कहा कि एक युवती से सगाई मत करना लेकिन चतुर सिंह ने दोनों आरोपियों का विरोध किया यह बात दोनों आरोपियों को नगवार गुजरी और दोनों आरोपियों ने आक्रोशित होकर चतुर सिंह और उसके साथी रामअवतार पर तावडतोड फायरिंग शुरू कर दी। जिस फायरिंग में बंदूक से निकली गोलियां चतुर सिंह के बाएं पैर की जांघ में और रामअवतार के दाहिने पैर की जांघ में जा लगी जिससे चतुर सिंह और रामअवतार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर पहुंचाया अस्पताल........
घटना की जानकारी जैसे ही टीआई रमेश शाक्य को लगी टीआई श्री शाक्य ने तत्काल एएसआई जीतकुमार वैश्य के साथ पुलिस टीम को मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम ने एसआरएस क्रेशर से दोनों घायलों को गाडी में बैठाकर त्वरित इलाज के लिए ग्वालियर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और पुलिस ने चतुर सिंह की शिकायत पर भूपेन्द्र रावत और नीकेन्द्र रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इनका कहना......
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ट्रक से एसआरएस क्रेशर खदान पर गिट्टी भरने के लिए पहुंचा था इसी बीच किसी युवती की सगाई को लेकर दो युवकों ने दो युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी जिस फायरिंग में दो युवक घायल हुए है। दोनों युवकों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने पीडित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जीत कुमार वैश्य एएसआई थाना बिलौआ