- जन शिक्षण संस्थान ग्वालियर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जागरूकता अभियान का आगाज

जन शिक्षण संस्थान ग्वालियर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जागरूकता अभियान का आगाज

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जन शिक्षण संस्थान ग्वालियर द्वारा जनभागीदारी कार्यक्रम के अन्र्तगत 1 जून से क्रियान्वित  पखवाड़े के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 5 जून  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम कल्याणी में जागरूकता रैली व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंचायत कार्यालय से कुंवर बाबा तक पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” विषय पर समुदाय को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने कपडे से बने थेले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा  इसके साथ ही सर्वजनिक स्थानो पर पौधा रोपण कर उनकी देखभाल और पर्यावरण के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गयी ।

अपने विचारों को रखते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया.....

जन शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती गायत्री चैहान द्वारा बताया गया कि एक से 15 जून तक चलने वाले जी-20 कार्यक्रम के तहत यह सभा का आयोजन किया गया है तथा हमें शुद्ध प्राकृतिक हवा के लिए वृक्षारोपण करना तथा पर्यावरण को शुद्ध  रखना आवश्यक है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार व कालीचरण शर्मा, पदम सिंह परिहार मौजूद रहे व सभी अतिथियों ने अपने विचारों को रखते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया नेहा मुकेश परिहार ने सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा कौशल विकास की दिशा में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ कैसे मिले बताया ग्राम कल्याणी में जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया है इसके पश्चात मूल्यांकन के माध्यम से प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान की प्रशिक्षका रश्मि साहनी प्रियंका वर्मा और सोहेल खान मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag