-
भिंड ग्वालियर हाईवे के फोर लेन निर्माण की अर्जी लगाई दंदरौआ धाम में
भिण्ड । ग्वालियर हाईवे के फोर लेन निर्माण के लिए आज भक्तो ने समाज सेवी सुनील फौजी के साथ दंदरौआ धाम में अर्जी लगाई डाक्टर हनुमान के श्री चरणों में अर्जी भेंट की। साथ ही भक्तो ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से प्रार्थना की कि हे प्रभु हमारे जिम्मेदारों को सद्बुद्धि मिले ताकि भिंड ग्वालियर हाईवे के फोर लेन बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल हो सके ,समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री1008महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा आप लोगो की प्रार्थना भगवान हनुमान अवश्य सुनेंगे ऐसा आशीर्वाद उन्होंने हम सभी भक्तो को दिया ,महाराज श्री ने कहा इस रोड पर हमारे कई लड़के अकाल मृत्यु के मुंह में चले गए महाराज श्री ने कहा 08 जून को मुख्यमंत्री धाम में आ रहे हैं आप सभी भक्तो की भावनाओं से अवश्य उन्हें अवगत कराएंगे। भगवान आप लोगो की अर्जी अवश्य मंजूर करेंगे ,आज दंदरौआ धाम में हनुमान चालीसा पाठ करने वालो में हीरेंद प्रताप सिंह पुर, रामनरेश सिंह पूर्व सरपंच रबिया पुरा,अमित सिंह नरवरिया अरेले का पूरा, शिवराज सिंह पीपरी, मदन खैमरिया, गौरव खैमरिया हरराजपुरा,सतेंद्र सिंह बिछोली, बंटी नेताजी मेहंगाव, रामशरण थापक खैरियां थापक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!