- बेंगलुरु में बनी बिना ड्राइवर के चलने वाली देश की पहली कार

बेंगलुरु में बनी बिना ड्राइवर के चलने वाली देश की पहली कार

बेंगलुरु । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो ने देश की पहला ऑटोनॉमस व्हीकल बनाने का दावा किया है। बेंगलुरु की इस कंपनी में जेटपाड नाम की यह कार तैयार की है। यह स्टेज 5 ऑटोनॉमस क्षमताओं को पूरा करती है। बिना ड्राइवर के हर स्थिति में इस कार को चलाया जा सकता है। इस कार में स्टीयरिंग भी नहीं लगा है। 


यह कार पूरी तरह से हाई रिजॉलयूशन वाले कैमरों के नेटवर्क के माध्यम से संचालित होती है। कार के चारों ओर कैमरों को इंस्टॉल किया गया है। जो इमेज को कैप्चर कर एआई सिस्टम तक भेजते हैं। एआई नेवीगेशन सिस्टम से स्पीड कंट्रोल और अवरोध की जानकारी लेकर कार ड्राइव होती है। 

यह भी  जानिये .............................

भगवान रामलला को छप्पर फाड़ कर मिला दान, इतने वर्ष तक धन की नहीं होगी कमी

इस कार का अभी कैंपस में ही ड्राइव के जरिए परीक्षण किया जा रहा है। टेक्निकल पार्क, यूनिवर्सिटी केंपस, कारपोरेट केंपस तक इसे सीमित रखा गया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा,कि उनकी कार बनाने की अभी कोई योजना नहीं है। अभी प्रोटोटाइप तैयार किया है। ऑटोनॉमस व्हीकल को प्रदर्शित कर लगातार परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद कार बनाने की योजना बनाई जाएगी। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag