- अनोखा ऑनलाइन फ्रॉड का मामला, बिना ओटीपी के बैंक खाते से 300 डॉलर किया गायब

अनोखा ऑनलाइन फ्रॉड का मामला, बिना ओटीपी के बैंक खाते से 300 डॉलर किया गायब

अंबरनाथ,। इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के साथ-साथ साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस बीच एक ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जायेंगे. दरअसल बिना कोई लिंक भेजे,


 बिना फोन पर बात किए, बिना कोई मिस्ड कॉल और ना ही कोई डिटेल्स साझा किया गया यहां तक कि बिना ओटीपी के ही सायबर ठगों ने एक व्यापारी के बैंक खाते से 300 डॉलर गायब कर दिया. जब यह मेसेज भुक्तभोगी ने अपने मोबाइल पर पढ़ा तो उनके पैरों के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई. उन्हें अबतक यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि बिना कुछ गलती किये क्या सायबर ठग बैंक खाते से रूपये उड़ा सकते हैं

यह भी जानिये ..............................


. यह मामला सामने आया है मुंबई से सटे अंबरनाथ में. सुमित कालरा नाम के शख्स का अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर के पास सुमित ट्रैवल नाम की दुकान है. पांच जून की शाम करीब चार बजे उन्हें उनके बैंक का मैसेज आया जिसमें उनके बैंक खाते से बिना ओटीपी के करीब ३०० डालर (तक़रीबन २५ हजार रुपया) का ट्रांजेक्शन होने की बात कही गई. सुमित ने अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाना में और सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है. बहरहाल इस घटना से हर वो व्यक्ति की चिंता बढ़ना लाजिमी है जिनका बैंक में खाता है.  


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag