भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत विधानसभा का
लाभार्थी सम्मेलन और भितरवार विधानसभा में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण द्वारा विधानसभा में नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में और भितरवार में तहसील कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थी सम्मेलन और टिफिन बैठक का आयोजन गीता शाक्य राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश, विवेक नारायण शेजवलकर सांसद लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, शैलेंद्र बरुआ अध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा के मुख्य आतिथ्य एवं कौशल शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा जिला ग्वालियर ग्रामीण की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि इमरती देवी सुमन अध्यक्ष लघु उद्योग विकास निगम, प्रदुमन पटेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, दीपक माहौर जिला महामंत्री भाजपा जिला ग्वालियर ग्रामीण, जयदेव शर्मा जिला उपाध्यक्ष, बृजमोहन गुर्जर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, मो.रईस खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, साबिर खान जिला महामंत्री अल्पसंखयक मोर्चा मंचासीन रहे।
गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है......
बैठक का शुभारंभ मां भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बैठक में गीता शाक्य राज्य सभा सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे है। भाजपा की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना, मुफ्त राशन योजना, हर घर नल कनेक्शन आदि योजनाओं द्वारा गरीबों का कल्याण किया है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री की केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री की राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इसी तारतम्य दोनों राज्य दोनों सरकारें विकास के लिए प्रतिबद्ध है अंतिम छोर के व्यक्ति तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसा हमारा प्रयास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण........
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा देश भर मे महीने भर तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर अनेक बड़े सम्मेलन और प्रवास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से आह्वान किया कि यदि आपको शासन की किसी भी योजना का लाभ मिलने में कोई परेशानी आ रही हो तो वह हमारे कार्यकर्ताओं से संपर्क करें कोई भी हितग्राही योजनाओं से वंचित ना रहे ऐसा हमारा प्रयास है।
केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएं......
श्रीमति इमरती देवी सुमन ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें एवं मोदी के 9 वर्ष के कार्यक्रमों व योजनाओं की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएं एवं केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएं। कार्यक्रम का संचालन दीपक माहौर जिला महामंत्री एवं आभार जयदेव शर्मा जिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा में मंडल अध्यक्ष नितेश जैन श्याम पांडे, उत्तम बंजारा, मुकेश भार्गव, राजू शर्मा, चंचल राठौर, सीके शर्मा जिला मंत्री, हमारे लाभार्थी एवं भारतीय जनता पार्टी की जेस्ट एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।