- शिवराज सरकार ने मप्र ही नहीं, आदिवासियों के भविष्य को भी चौपट कर दिया है: कमलनाथ

शिवराज सरकार ने मप्र ही नहीं, आदिवासियों के भविष्य को भी चौपट कर दिया है: कमलनाथ

भोपाल। मंडला जिले को मैं अपने हृदय के सबसे करीब मानता हूं। छिंदवाड़ा और मंडला जिले में बहुत समानताएं हैं, छिंदवाड़ा की आदिवासी जनसंख्या मंडला की आदिवासी जनसंख्या से ज्यादा है। पिछले 42-44 साल से आदिवासियों की सेवा कर रहा हूं, क्योंकि इनसे मुझे बड़ा लगाव हैं, मंडला आकर हमेशा ही खुशी होती है परंतु दुख भी होता है इतनी ज्यादा संभावनाओं वाला अपना मंडला आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन की राजधानी बन चुका है। 

Politics:कमलनाथ बोले, शिवराज सरकार ने आदिवासियों के भविष्य को चौपट कर दिया,  वे रोजगार के लिए पलायन को मजबूर - Kamal Nath Says Shivraj Government Ruined  Future Of Tribals ...

यहां की समस्याओं को सुन कर दुख होता है कभी कोई मुआवजे की बात करता है, कभी सड़कों की बात करता है, कोई मेडिकल कॉलेज, कोई अस्पताल, तो कोई पुलिस की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था और लचर कार्यशैली की बात करता है, आज मंडला ही नहीं पूरे प्रदेश का हाल किसी से छिपा नहीं है, प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं। चौपट राज, चौपट सरकार, चौपट कानून व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नदियां और चौपट नौजवानों का भविष्य, चौपट उद्योग-धंधे, भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश को चौपट कर रखा है, 18 वर्षों की भाजपा सरकार ने प्रदेश के आम नागरिकों के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है।

When he was in Nikkar I became MP Kamal Nath counterattack on CM Shivraj  Singh Chouhan statement - जब ये निक्कर में थे तब मैं MP बन गया था, सीएम  शिवराज के

 इतना ही नहीं मप्र ने मंडला और प्रदेश के आदिवासियांे के भविष्य को भी चौपट कर दिया है। आज मंडला का युवा ही नहीं हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है, मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है। आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया। चुनाव आते ही शिवराज की झूठी घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड़ से चलने लगी है। यदि आप सच्चाई का साथ देेंगे, हम वचन देते हैं कांग्रेस की सरकार बनने पर हम 500 रू. में गैस सिलेण्डर देंगे, हर महिला को 1500 रू. मिलेंगे, पुरानी पेंशन देंगे, किसान कर्जमाफी की जायेगी और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ लिया जायेगा।


 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा मैया और रानी दुर्गावती का जयकार लगाते हुये आज मंडला जिले में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं।कमलनाथ ने कहा कि आने वाला चुनाव आप सबके भविष्य को तय करेगा, नौजवानों के भविष्य को तय करेगा। चुनाव तो होते हैं लेकिन ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ। आज आप केंद्र सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे हैं,


 मंडला की जनता इस बात की गवाह है। मंडला की जनता शिवराज सिंह चौहान की बड़ी-बड़ी घोषणाओं की भी गवाह है। उदाहरण के तौर पर मंडला मेडिकल कॉलेज की कई बार घोषणा शिवराज जी ने की परंतु जब हमारी सरकार आई तब हमने मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति तुरंत प्रदान की थी, मैं पूछना चाहता हूं कि पेसा कानून लागू करने में भारतीय जनता पार्टी को 18 वर्ष क्यों लग गए क्या आदिवासी हितों की याद उन्हें पहले नहीं आई? और बिडंवना देखिए कि आदिवासीयों के पेसा कानून कोऑर्डिनेटर भर्ती में भी घोटाला कर दिया, मतलब साफ है कि कोई भी कानून हो या योजना हो भाजपा के लिए केवल भ्रष्टाचार करने का माध्यम बन जाता है।



कमलनाथ ने कहा कि पांच महीने बाद जो चुनाव हैं, वे चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेंगे, यह जो नौजवान बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं उनका भविष्य सुरक्षित करंेगे। बड़े दुख की बात है कि आज देश में किस प्रकार हमारे जोड़ने और आपसी सामंजस्य की संस्कृति को आघात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, समाज में एक दूसरे के प्रति दुर्भावना फैलाने का कार्य किया जा रहा है। मणिपुर में आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच में हिंसा हो रही है, भारतीय जनता पार्टी का शासन है, इसकी शुरुआत हो चुकी है, तमिलनाडु में हिंदी का विवाद, पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, किस और घसीटा जा रहा है हमारे देश को?    
 कमलना ने कहा कि आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के तो मैं पूछता हूं शिवराज जी आप किस काम के? शिवराज जी आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या है? आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, बेरोजगारी, महंगी बिजली, लाचार स्वास्थ्य, सड़कों पर गड्डे दिये और इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी।



कमलनाथ ने कहा कि मैं वचन देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर, कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य करेंगे। आप सभी पर विश्वास है कि सच्चाई का साथ देकर देश की संस्कृति के रक्षक बनेंगे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, नारायण विधायक पट्टा, डॉक्टर अशोक मर्सकोले, भूपेंद्र मरावी, रामू टेकाम, राजेश तिवारी, सुकृति जैन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag