- कानपुर में कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, BMW कार के मैट के नीचे से निकला 12 Kg सोना

कानपुर में कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, BMW कार के मैट के नीचे से निकला 12 Kg सोना

कानपुर । कानपुर में जारी छापों के बीच शनिवार को इनकम टैक्स टीमों को बड़ी कामयाबी मिली। सूत्रों के अनुसार, राधा मोहन पुरुषोत्तम दास जूलर के एक ठिकाने पर जाच के दौरान बीएमडब्ल्यू कार की मैट के नीचे छिपाया गया 12 किलो सोना मिला है। 
गाड़ी में इतना सोना देख अधिकारी हैरान रह गए। 

यहे भी जानिये ...........................


इस सोने की बजार की कीमत 7 करोड़ रुपये से ऊपर है। कानपुर में बीते 3 दिनों से नामी सर्राफ राधामोहन पुरुषोत्तम दास के अलावा ऋतु हाउसिंग लिमिटेड और अन्य के 17 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है। नकद लेन-देन की पड़ताल के बीच शनिवार को आयकर विभाग की एक टीम ने कुछ शक होने पर एक बीएमडब्ल्यू कार की जांच शुरू की। सीट कवर हटाने पर कुछ नहीं मिला, लेकिन कार की मैट के नीचे कुछ गड़बड़ समझ आई।


मैट हटाया गया तो नीचे काफी मात्रा में सोना था। इसका वजन करीब 12 किलो है। सूत्रों के अनुसार छापे की कार्रवाई जारी है। देश भर में कुल 50 ठिकानों पर चल रही छापेमारी में करोड़ों-अरबों की कर अपवंचना मिलने के आसार जताए गए हैं। इसके पहले दिसंबर-2021 में कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों पर डीजीजीआई ने छापे मारकर 196.54 करोड़ रुपये और 23 किलो सोना बरामद किया था।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag