- राजा, अरविन्द्र और वकीला गुर्जर ने क्रेशर मार्केट में एक लडके से सोने की चैन और 2500 रूपये लूटे

राजा, अरविन्द्र और वकीला गुर्जर ने क्रेशर मार्केट में एक लडके से सोने की चैन और 2500 रूपये लूटे

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। ग्वालियर जिले के अंदर लूट, डकैती, चैन स्नैचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, राह चलते कब किस महिला की चैन गले से बदमाश छीन ले जाए या राह चलते कब बदमाश कट्टे और अवैध हथियार की नोंक पर लूट लें यह ग्वालियर जिले की पहचान बनती जा रही है। यहां तक कि खरगोन कलेक्टर की पत्नि की चैन जिन बदमाशों ने लूटी पुलिस आज भी उन बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई और वहीं बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन बदमाशों ने पीडित फरियादी के बेटे को 6 जुलाई की रात्रि 7:30 बजे क्रेशर मार्केट में लूट लिया। पीडित ने पुलिस में आवेदन दिया, पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पडताल करने के बाद आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित वीरेन्द्र चैरसिया पुत्र मोतीलाल चैरसिया 43 वर्ष निवासी क्रेशर मार्केट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा क्रेशर मार्केट से 7 जुलाई की शाम 7:30 बजे निकल रहा था इसी बीच राजा गुर्जर पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर, अरविन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र सिरनाम सिंह गुर्जर, वकीला गुर्जर पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी रफादपुर ने बालक के गले से एक तौला सोने की चैन जिसकी कीमत 40 हजार रूपये है और 2500 रूपया लूटकर ले गए। जब बालक घर पहुंचा तो उसने पिता को पूरी घटना से अवगत कराया। पीडित पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे वाक्या से अवगत कराया, पुलिस ने उक्त मामले की जांच-पडताल करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ 392, 34, 11, 13 एमपीडीपी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध़ कर लिया है। 
इनका कहना..,,,,,,,,,
एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और तीन लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके लडके के गले से सोने की चैन और 2500 रूपया लूटे है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पडताल करने के बाद मामला पंजीबद्ध़ कर लिया। 
रमेश शाक्य थाना प्रभारी बिलौआ 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag