- सेवार्थ पाठशाला में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता की श्रंखला का समापन

सेवार्थ पाठशाला में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता की श्रंखला का समापन

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में विगत सप्ताह से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी, जिसका विषय आज की आवश्यकता, 'जल संरक्षण', इसके पूर्व पाठशाला की सभी शाखाओं पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का अंतिम सत्र रविवार 9 जुलाई को प्रात: मोनी बाबा आश्रम, कैंसर पहाड़िया वाली पाठशाला पर आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद नीडम् के पास वाली शाखा, मोनी बाबा वाली पाठशाला एवं नाके वाली सेवार्थ पाठशाला बिरला नगर रेलवे स्टेशन एवं मेन स्टेशन के पास वाली पाठशाला, बेटी बचाओ चैराहा और सिकंदर कंपू के लगभग 160 बच्चे सम्मिलित हुए। शीर्षक पर चित्र, नामांकित चित्र एवं स्लोगन घटकों के अंतर्गत अंको का विभाजन रखा गया था। 

समाजसेवी द्वारा बच्चों को बैग, कॉपी एवं चप्पल वितरित किए............
सभी बच्चों को कक्षाओं के आधार पर पांच ग्रुप में बांटकर उन्हें चार्ट पेपर एवं रंगीन पेंसिल आवश्यक सामग्री दी गई बच्चों ने अपनी अपनी समझ से कागज पर चित्रों को उकेरा एवं स्लोगन भी लिखे। समूह कक्षा एक एवं दो कुमारी चंचल, सेकंड ग्रुप कक्षा तीन एवं चार से, कुमारी नसीम, तृतीय समूह कक्षा 5 एवं 6 से, कुमारी मोहिनी खटीक, चतुर्थ समूह कक्षा 7 एवं 8 से कुमारी अपूर्वा जाटव, समूह-5, कक्षा क 9, 10, 11 कुमारी अनुष्का प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाजसेवी द्वारा बच्चों को बैग, कॉपी एवं चप्पल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि, राजमाता विजया राजे सिंधिया विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक इन्दर सिंह तोमर ने कहा कि जल को संग्रहित करना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है।

मन मस्तिष्क में समाज एवं देश हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिले............
अपने उद्बोधन में बोलते हुए पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि संस्थाओं के सहयोग से विगत 1 सप्ताह से सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में आज के गंभीर विषय जल संरक्षण के ऊपर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। बच्चों बच्चों ने अपने चित्रों एवं स्लोगन के माध्यम से जल की आवश्यकता एवं उसकी उपयोगिता विषय पर अपने विचारों को उकेरा पाठशाला में विभिन्न समय पर समय की आवश्यकता के अनुकूल प्रतियोगिताएं इस प्रकार आयोजित की जाती हैं जिससे कि उनके मन मस्तिष्क में समाज एवं देश हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिले। शहर के समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने बच्चों को वैग, कॉपी तथा मनोज अरोरा, बलराज अरोरा ने बच्चों को चप्पल वितरित की। कार्यक्रम का संचालन सचिव भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, अध्यक्षता श्रीमती शगुन वैश्य ने अपने उद्बोधन से बच्चों को शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण विषय पर अपने विचार रखे, पाठशाला की विभिन्न शाखाओं से लगभग 14 शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag