- चुराचांदपुर इलाके में दो समुदायों के बीच फायरिंग से ‎फिर तनाव का माहौल

चुराचांदपुर इलाके में दो समुदायों के बीच फायरिंग से ‎फिर तनाव का माहौल

इम्फाल । म‎णिपुर के चुराचांदपुर इलाके में दो समुदायों के बीच हुइ फाय‎रिंग से तनाव का माहौल बन गया है। यहां पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से मणिपुर में जारी हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में नई हिंसा चुराचांदपुर में होने की खबर है। यहां पर 2 समुदायों के बीच झड़प के दौरान जमकर फायरिंग की घटना हुई। फायरिंग के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया है।
violence not stopping in manipur fierce firing once again security forces  deployed on the spot sbh | Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा,  एक बार फिर जमकर हुई गोलीबारी, मौके

 ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है ‎कि मई महीने के शुरुआत में मणिपुर में दो समुदायों के बीच इसी इलाके से हिंसा शुरू हुई थी। पु‎लिस के अनुसार चुराचांदपुर ही मणिपुर हिंसा का मुख्य केंद्र है। यहां से ग‎तिवि‎धियों को अंजाम ‎दिया जा रहा है। हालां‎कि देशी की राजधानी दिल्ली में हिंसा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, गुजरात के जनजातीय क्षेत्र में आज रविवार को मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा तथा महिलाओं के प्रति अत्याचार के विरोध में बंद का आयोजन किया गया है।
manipur violence updates see photo and video army arrest many people arms  and ammunition recovered amh | Manipur Violence: मणिपुर में सेना ने 25  बदमाशों को दबोचा, हथियार और गोला-बारूद बरामद

गौरतलब है कि मणिपुर पुलिस ने चार मई को राज्य के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में शनिवार को एक किशोर समेत दो लोगों को पकड़ा है। इस मामले में अब तक छह लोगों को पकड़ा गया है। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसे सार्वजनिक हुए वीडियो में गांव में एक महिला को घसीटते हुए देखा गया था। पुलिस ने कहा कि कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करके बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag