- सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा, बोले-

सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा, बोले-

पगड़ी का रखेंगे मान, जो कहते हैं वो करते दिखाते हैं
भोपाल। आगामी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सामाजिक वर्गों को साधने में जुटे हैं, ग्वालियर चंबल में खासा प्रभाव रखने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जाति को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की, साथ ही एक और कुशवाहा समाज से मंत्री बनाने की बात कही.अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा: सीएम ने कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में कहा कि मैंने अपनी सरकार में आपकी समाज से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, अब एक और मंत्री बनाने जा रहा हूं. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है, उसमें भी अध्यक्ष को मंत्री दर्जा दिया जाएगा. मैंने ऐलान किया था
CM शिवराज ने कुशवाहा समाज को दी सौगात – Hindi News Portal
 कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, हमने इनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है.शिवराज रखेंगे पगड़ी का मान: सीएम शिवराज ने कहा कि कुशवाहा समाज आध्यात्मिक और धार्मिक है, हमारा समाज कभी दूसरे के हक को नहीं छीनता है. हमारा समाज भला और भोला है लेकिन अन्याय सहन करने वाला नहीं है. जरूरत पडऩे पर स्वाभिमान की लड़ाई भी लडऩा जानता है. मैं आपको वचन देता हूं. आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा.शिवराज ने आगे कहा कि कुशवाहा समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं, मुझे कहते हुए गर्व है कि चंद्रगुप्त मौर्य, जिन्होंने पूरी दुनिया के सबसे बड़े हिस्से पर राज किया, वे कुशवाहा समाज में जन्मे थे. अशोक चक्र भी कुशवाह समाज की देन है.
MP News : सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान- प्रदेश में बनेगा कुशवाहा समाज कल्याण  बोर्ड, अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा, अन्य कई घोषणाएं - MP Breaking News
इन खबरों पर भी एक नजर:
सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ रुपए सिंचाई परियोजना का भूमि पूजनपुलिस पर मेहरबान शिवराज सरकार! ष्टरू का ऐलान-पुलिसकर्मियों को मिलेगी सप्ताह में छुट्टी, पेट्रोल और हेल्थ चेकअप के लिए बढ़ा भत्ताराजनीति में शिवराज के नए-नए उपक्रम, आदिवासियों को साधने का प्रयास, तेंदुपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से पहनाए जूते
ये भी जानिए...........
जाति के आधार पर वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी... भोपाल में जाट और सागर  में कुशवाहा समाज को दिया तोहफा -
शिवराज कहते नहीं, करके दिखाते हैं: प्रदेश के मुखिया ने कहा कि हम केवल घोषणा नहीं करते, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. कुशवाहा समाज फल-फूल और सब्जी उगाने का काम करता है, लेकिन मंडी में उचित दाम नहीं मिल पाता. इसके लिए हम अलग फल-फूल, सब्जी की मंडी बनाएंगे.सीएम ने लूटी कुशवाहा समाज की वाह वाही: आपको बता दें कि मप्र में कुशवाहा समाज की आबादी 80 लाख है, जो कुल आबादी का 10 फीसदी है. ग्वालियर चंबल और रीवा की 2 दर्जन सीटों पर कुश्वाहा समाज का सीधा दखल है, यही वजह है कि बीजेपी और सरकार कुशवाहा समाज की इसी ताकत को अच्छी तरह पहचानते हैं और दोनों ही दल कुशवाहा समाज को रिझाने में लगे हैं. लेकिन आज तमाम बड़ी घोषणाओं के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफी हद तक कुशवाहा समाज की वाह वाही लूटने में सफल रहे हैं, सीएम ने सम्मेलन में कुशवाहा समाज की आन-बान और शान बरकरार रखने का वचन भी दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज कुशवाहा समाज के सम्मेलन में आएंगे, पिंपलापुरे  मार्ग बंद रहेगा | Chief Minister Shivraj Singh will come to the conference  of Kushwaha Samaj today ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag