- पन्ना की हीरा खदान में मिला 40 लाख का 08.01 कैरेट का हीरा

पन्ना की हीरा खदान में मिला 40 लाख का 08.01 कैरेट का हीरा

-  दंपती को पहले भी मिल चुके 11 हीरे
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने सोमवार को नोएडा निवासी मीणा सिंह पति राणा सिंह को 8.01 केरेट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके पहले भी इस दंपत्ति को 11 हीरे मिल चुके हैं। बताया जाता है कि नोएडा में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम छोड़ पन्ना में आकर हीरा खदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है।राणा प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। वे वहां पर बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। पन्ना की हीरा खदानों के बारे में उन्हें उनके यहां काम करने वाले पन्ना जिले के मनोज दास और सतना जिले के सत्यम द्वारा बताया गया था। हीरा खदान की जानकारी मिलने के उपरांत उनके मन में भी जिज्ञासा जागी की क्यों ना किस्मत आजमाई जाए और हीरा खदान लगाई जाए।
पन्ना की हीरा खदान से श्रमिकों को मिला 40 लाख रुपये का हीरा !
वह अपने मुनीम को बिल्डिंग मटेरियल का काम सौंप कर खदान लगाने पन्ना चले आए। पहली बार उन्हें 9 सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से खदान उत्खनन के लिए अपनी पत्नी के नाम पट्टा लिया। इस तरह उन्होंने हीरा उत्खनन का काम शुरू किया और किस्मत ने भी उनका साथ दिया।
देखते ही देखते उन्होंने अपनी पत्नी मीणा देवी के नाम से 10 हीरे कार्यालय में जमा किए हैं। इनमें सबसे बड़ा हीरा 9.64 कैरेट का शामिल है। आज जो उन्होंने हीरा जमा किया है वह उनका दूसरा बड़ा हीरा है। इसके अलावा राणा प्रताप सिंह ने अपने नाम से भी पट्टा बनवाया था जिसमें उन्हें 4.57 कैरेट का हीरा मिला था।
पन्ना की खदान में मिला सात कैरेट का हीरा ,हीरे की कीमत 25 से 30 लाख बताई जा  रही है | Seven carat diamond found in Panna mine, the price of diamond
किसान के निजी खेत में 20त्न पार्टनरशिप में लगाई थी खदान
खदान संचालक द्वारा बताया गया कि यह खदान दुर्गापुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत में लगाई थी जिसमें खेत मालिक 20त्न के पार्टनर हैं । हीरा को आज हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है जो अगली होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
ten precious diamonds found from shallow mines of Panna madhya pradesh -  पन्ना में हीरों की 'बारिश', उथली खदानों से मिले दस बेशकीमती हीरे
 11 हीरे मिले जिसमें पत्नी के नाम 10 हीरे
हीरा खदान संचालक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक छोटे-बड़े कुल 11 हीरे पन्ना की खदानों से मिल चुके हैं। जिनमें पत्नी मीणा सिंह के नाम 10 और मेरे नाम एक हीरा जमा किया गया है।
ये भी जानिए...........
A Person Found A Precious Diamond Of 4.57 Carats In Panna Diamond Mine,  Will Be Auctioned On February 24 - पन्ना हीरा खदान में शख्स को मिला 4.57  कैरेट का बेशकीमती हीरा,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag