-
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर-घर में तिरंगा फहराया जाए-कलेक्टर
भिण्ड। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जो दायित्व सौंपे गए हैं उनको पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार सरियाम, अपर कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपिस्थत थे। इसके साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे थे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तिरंगा अभियान के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा फहराया जाए इसकी व्यवस्था की जावे। झण्डा साफ-सुथरा होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। बैठक में सभी कार्यालयों पर झण्डा फहराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम 9 से 30 अगस्त 2023 तक संचालित किया जावेगा। अधिकारियों को वृक्षारोपण का लक्ष्य देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानो पर पौधारोपण किया जावे। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों की एक-एक कर विभागवार समीक्षा की और लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदनो के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि आगामी 2 माह के बाद चुनाव होने है सभी अधिकारी सतर्क रहकर सौंपे गऐ दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!