-एसपी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 40 हजार का किया था ईनाम घोषित, हत्या के चार दिन बाद आरोपी पहुंचाए पुलिस ने सलाखों के पीछे
-शशिकांत गोयल, बेजोड़ रत्न भिंड
भिण्ड। 5 सिंतबर, शाम 6.30 बजे रसकलाल मैरिज गार्डन के सामने वाली गली में नीलेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी और वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये थे। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी और हत्या के चार दिन बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। जिसका खुलासा करते हुए देहात पुलिस ने शनिवार दोपहर 1 बजे बताया कि नीलेश जाटव की हत्या की कमान स्वयं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने हाथ में लेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी का कार्यभार सौंपा गया। आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु सभी आरोपीगणों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। देहात टीआई ने बताया कि आरोपीगण अपराधी एवं शातिर प्रवृत्ति के व्यक्ति है जो घटना दिनांक से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप गये थे जिनके लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिटी कोतवाली, सायबर सेल भिण्ड को थाना देहात के साथ आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम में लगाया गया। उक्त टीमों द्वारा घटना के बाद से ही घटनास्थल के आसपास मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया एवं सायबर सेल भिण्ड से तकनीकि सहयोग लिया। उक्त टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गयीं और 8 सितंबर को सक्रिय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि घटना में शामिल आरोपीगण मुडियाखेडा में एक घर में छिपे हुये है और सुबह भागने की फिराक में है। उक्त सभी टीमों द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छिपे हुये स्थान की घेराबन्दी की और घटना में शामिल 6 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो 315 बोर के कटटे व दो 315 बोर के खाली खोखे एक प्लेटिना मोटरसाईकिल, एक हुण्डई औरा कार को बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जारी है।
पुलिस ने यह सामग्री की आरोपियों से वरामद
घटना में प्रयुक्त किये गये दो 315 बोर के खाली खोखे, एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना, एक हुण्डई कम्पनी की औरा कार जप्त की गई।
इनकी सराहनीय भूमिका
अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, निरी सुधीर सिंह कुशवाह, उनि सुनील सिकरवार, उनि अजय यादव, उनि अरविन्द सिकरवार, प्रआर गुरूदास, सोनेन्द्र, सुमित तोमर, रामरतन आर सन्दीप राजावत, मदन गोपाल सुबेन्द्र, कुलदीप कसौटिया कोतवाली टीम - उनि अतुल भदौरिया, प्रआर अवधेश चौहान, आर दीपक राजावत, अभिषेक यादव सहित सिटी सायबर टीम- उनि दीपेन्द्र यादव, उनि शिवप्रताप, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर प्रमोद पाराशर, प्रआर यतेन्द्र सिंह, महेश सिंह, आनन्द दीक्षित, राहल यादव एंव उनि सीपीएस चौहान थाना प्रभारी बरासों।