- कमलनाथ ने सीएम शिवराज से पूछे पांच सवाल, पूछा

कमलनाथ ने सीएम शिवराज से पूछे पांच सवाल, पूछा

बताएं नर्सिंग कालेज  घोटाले का असली अपराधी  कौन है?
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से नर्सिंग घोटाले को लेकर पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार ने मध्य प्रदेश के नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिए हैं। पहले तो शिवराज सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और अब न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर अत्याचार कर रही है।

ABP News Cvoter Survey Shivraj Singh Chouhan Gave Blow To Kamal Nath In A  Survey Before MP Assembly Election | ABP News Cvoter Survey: शिवराज ने  कमलनाथ को दे दिया झटका, सर्वे
ये भी जानिए..................................
Mp Elections Kamal Nath Attacked On Shivraj Singh Chouhan On Various Issues  Including Loan Waiver Ann | MP Elections 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने CM  शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब,


मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि नर्सिंग घोटाले में सजा फरियादी को मिलनी चाहिए या अपराधी को? असली अपराधी तो आप हैं।  आपने फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी और उससे नर्सिंग घोटाला हुआ। 3 साल से परीक्षाएं न होने से छात्र परेशान हो रहे हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के छात्र आपसे पूछ रहे हैं कि आपको इस अपराध के लिए क्या दंड दिया जाए? 

कमलनाथ के शिवराज से पांच सवाल
1-नर्सिंग घोटाले के सूत्रधार आप नहीं तो और कौन है?
2-अगर आप सूत्रधार नहीं हैं तो आपने आज तक संबंधित विभाग के मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया?
3-अगर आप सूत्रधार नहीं है तो आखिर कैसे 100 से अधिक नर्सिंग कॉलेज को गलत तरीके से मान्यता मिल गई?
4-अगर आप सूत्रधार नहीं है तो हाई कोर्ट से सख्त फैसला आने के बावजूद आपने आज तक कोई बड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की?
5-नर्सिंग घोटाले में आपका भ्रष्टाचार का रेट कार्ड क्या था?
शिवराज जी याद रखिए कि इन छात्रों के साथ आपने जो अन्याय और भ्रष्टाचार किया है, उसका हिसाब बहुत जल्द मध्य प्रदेश की जनता करने वाली है।
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज के सवाल पर बिफरे कमलनाथ, बोले- शुरू कीजिए हाथ  चलाना - why not given five rupees per liter bonus to milk producing farmers CM  Shivraj Singh Chouhan Ask

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag