-
झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसवाले वसूली सरकार से तंग - बाबूलाल मरांडी
सरायकेला खरसावां । पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के क्रम में सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां शहीद बेदी पर पहुंच शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभा को संबोधित किया।बाबूलाल मरांडी ने मुख्य रूप से सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर कई मामलों को लेकर हमला बोला । अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ वर्षों का कार्यकाल देश के गरीबों को समर्पित रहा है।
यह देखकर दुख होता है कि बदले की राजनीति से प्रेरित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर पोस्टिंग के भी बहाने हेमंत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसवाले भी इस वसूली सरकार से तंग आ चुके हैं। इनको पैसा पहुंचाते-पहुंचाते परेशान हैं।
हर महीने-दो महीने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट आ जाती है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने भी संबोधित किया । उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को गरीबी उन्मूलन के लिए उत्तम बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण योजना को विस्तार पूर्वक बताया और इससे होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताया। सभा को जिला प्रभारी जेबी तुबिद व जिला अध्यक्ष विजय महतो ने भी संबोधित किया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!