- अवैध मादक पदार्थों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार मामला दर्ज

अवैध मादक पदार्थों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार मामला दर्ज

-गांजा और स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी, एक वाहन जब्त
भिण्ड। पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग जगह से अवैध मादक पदार्थ ले जाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है। बरामद हुए माल की कीमत सवा लाख रूपये के लगभग आंकी गई है। अब पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। 
पुलिस के द्वारा इन दिनों अवैध हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले भर में जगह-जगह चैकिंग पॉइंट लगाए गए हैं और पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस को मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात के समय मुखबिर से सूचना मिली कि वाटर्र वकर््स क्षेत्र में किसी युवक के द्वारा मादक पदार्थ बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने जब देर रात वहां पर चेकिंग की तो आरोपी भूरे पुत्र जयराम राजावत निवासी नुन्हाटा और अखिलेश पुत्र शिवप्रताप भदौरिया निवासी वाटर वकर््स पानी की टंकी के पास मिले। पुलिस के द्वारा जब इनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से पौने दो किलोग्राम गांजा पाया गया। वहीं ऊमरी थाना पुलिस के द्वारा जब बुधवार के दिन हनुमंत पुरा मार्ग पांड़री गांव में चेकिंग की जा रही थी। तभी सोहिल खान पुत्र कल्लू खान निवासी गीता भवन वाली गली के पास से 8.77 ग्राम स्मैक पाई गई। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक पल्सर बाइक भी मिली है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों मामलों में बरामद हुए माल की कीमत लगभग सवा लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag