- देशी स्टाइल में हिंदी रीति-रिवाजों के साथ फिर शादी करने जा रही ये टीवी अभिनेत्री

देशी स्टाइल में हिंदी रीति-रिवाजों के साथ फिर शादी करने जा रही ये टीवी अभिनेत्री

मुंबई । बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं टीवी अभिनेत्री श्रीजिता डे ने इस साल जुलाई के महीने में अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से शादी की थी। इस कपल की शादी जर्मनी के एक चर्च में धूमधाम से हुई थी। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि श्रीजिता डे फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।इस बार उनकी शादी देशी स्टाइल में हिंदी रीति-रिवाजों के साथ होगी। जिसकी जानकारी खुद श्रीजिता ने फैंस को दी। उन्होंने  बताया कि वे दोनों इंडिया के कौन से शहर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 

Wedding News: Foreign bride groom married in desi style, watch interesting  video | विदेशी दूल्हा-दुल्हन ने देसी स्टाइल में की शादी, वीडियो देख चेहरे  की बढ़ जाएगी रौनक | Hindi News, जरा

श्रीजिता ने कहा, मेरे माता-पिता हमारे साथ मुंबई में ही त्यौहारी सीजन को सेलिब्रेट करने वाले हैं। माइकल के पेरेंट्स हमारी इंडियन वेडिंग के लिए जर्मनी से इंडिया आएंगे। पहले हमने सोचा था कि हम इस साल नवंबर में ट्रेडिशनल वेडिंग करे ले, लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से हमें अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।अब हम दोनों अगले साल की शुरुआत जनवरी या फिर फरवरी में गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। क्योंकि उसके बाद वहां का मौसम काफी गरम होता है। अपनी शादी के बारे में अन्य डिटेल्स शेयर कर श्रीजिता ने बताया कि वह माइकल के साथ बंगाली वेडिंग करने वाली हैं, जिसकी तैयारियां उन्होंने अभी से ही शुरू कर दी है।
ये भी जानिए...........
इन सेलेब्स ने की है राजस्थान के किलों में रॉयल वेडिंग - India TV Hindi
श्रीजिता ने कहा, हमारी जर्मनी वेडिंग के बाद हम दोनों थोड़ा रिलैक्स होना चाहते थे, लेकिन अब देसी शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। अब हम बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं, जिसमें हल्दी से लेकर मेहंदी और सभी फंक्शन होने हैं। अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा को चुनने पर श्रीजिता ने कहा, हम दोनों ही बीच लवर हैं। गोवा की हमारे दिलों में अपनी एक जगह है। हमने लॉकडाउन के दौरान आठ महीने वहीं पर बिताए हैं। 
Ye hain Mohabbatein fame Krishna Mukherjee weds Chirag Batliwala in bengali  or parsi style | पहले बंगाली रीति रिवाज से हुई कृष्णा मुखर्जी की शादी, बाद  में बनीं पारसी दुल्हन | Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag