- शहीद तेजपाल सिंह को पुष्पांज‎लि अ‎र्पित कर सीएम खट्टर ने की परिजनों से मुलाकात

शहीद तेजपाल सिंह को पुष्पांज‎लि अ‎र्पित कर सीएम खट्टर ने की परिजनों से मुलाकात

-सैनिकों की बदौलत हम सुरक्षित महसूस करते हैं: सीएम खट्टर 
नूंह । कश्मीर के लेह में हाल ही में शहीद तेजपाल सिंह के पैतृक ‎निवास नूंह जिले के संगेल गांव पहुंचकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं।

Manohar Lal Khattar - Wikipedia

देश की खातिर हमारे जवान अपना सर्वस्व बलिदान देने को हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। शहीदों के लिए हर संभव मदद करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि 19 अगस्त को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह पर सेना का एक ट्रक अचानक खाई में जा गिरा था। इसमें सेना के 10 जवान सवार थे। इस सड़क हादसे में हरियाणा के नूंह जिले के संगेल गांव का रहने वाला तेजपाल सिंह भी शहीद हो गया था। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से गांव के विकास कार्यों के बारे में भी बातचीत की।

ये भी जानिए..................

Haryana rains: CM Manohar Lal Khattar calls emergency meeting, cancels all  his pre-scheduled programmes | Mint
ग्रामीणों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों के संबंध में सीएम ने कहा कि इस बारे में लिखित में दे ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता जयवीर से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शहीद के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सीएम ने 
विधायक सोहना कंवर संजय सिंह ने सीएम को गांव के विकास के संबंध में जानकारी दी। गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीरम मंगला ने गांव की गौशाला से संबंधित मांग रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।इस दौरे के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानियां, वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जाकिर हुसैन, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक नसीम अहमद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Haryana: CM Khattar announces Rs one crore compensation, govt job to family  of DSP killed by mining mafia

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag