-
शहर के प्रमुख मार्गों पर बैठे आवारा मवेशी आवागमन में हो रही परेशानी
-नपा नहीं दे रही ध्यान, गौशाला में भी नहीं भेजे जा रहे मवेशी
-राहगीरों को चोटिल करते हैं आवारा मवेशी
भिण्ड। भिण्ड शहर के प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इसलिए नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई बार तो ये मवेशी सड़क पर जा रहे लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं। लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मवेशियों के कारण बाजार में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। महिलाऐं तो बाजार में मवेशियों को देखकर ही दूर खड़ी होने लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर की इटावा रोड, लश्कर रोड, सदर बाजार सहित अन्य मार्गों पर इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा कुछ ज्यादा ही हो गया है। ये मवेशी अक्सर या तो बीच सड़क पर बैठे रहते हैं या खड़े हो जाते हैं। ऐसे में सड़क से गुजर रहे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब दो सांड़ आपस में लड़ जाते हैं तो हालात और भी अधिक खराब होने लगते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका के द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई है। कई बार बाजार में मवेशियों ने नागरिकों को चोटिल भी किया है। अब त्यौहारी सीजन चालू हो गया है और बाजार में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखना शुरु हो गई है। इन आवारा मवेशियों की वजह से व्यापारी भी काफी परेशान हैं क्यों कि जब ये दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं तो ग्राहक भी दुकान से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई सोचने लगते हैं। ऐसी ही स्थिति सब्जीमंडी की भी है। यहां पर भी दिनभर मवेशी घूमते रहते हैं और सब्जी विक्रेताओं सहित खरीदारों को परेशानी होती है। अहम बात ये है कि जब भी सब्जी मंडी में मवेशी आपस में भिड़ते हैं तो जगह कम होने के कारण एक साथ कई लोग घायल हो जाते हैं। शहर के हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, बतासा बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, लहार रोड, अटेर रोड, परेड चौराहा, पुस्तक बाजार, अग्रसेन चौराहा पर अक्सर मवेशियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।
क्या गौशाला विकल्प नहीं
बाजार में मवेशियों के कारण हो रही समस्या समाधान के लिए गौशालाओं का उपयोग किया जा सकता है। बाजार में ये मवेशी कुछ भी खा लेते हैं जिससे वह बीमार हो जाते हैं। कमोवेश यही स्थिति शहरी सीमा के लगभग सभी वार्डों की भी है जहां गलियों में गाय विचरण कर रही हैं। अगर गौशालाओं में इनको भेज दिया जाए तो बाजार में हो रही परेशानी भी दूर हो सकती है और मवेशियों की सेहत भी बेहतर होगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!