- सागर जिले के सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श

सागर जिले के सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श

आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में राहतगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज
 सागर जिले के 37- सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में प्रकरण (एफआईआर) दर्ज किया गया  गया है। 

कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा  भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी रिटर्निंग  अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से जांच कराई गई। जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ को प्रत्याशी  गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई थी। 
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता के  उल्लंघन का मामला - Fir Against Transport And Revenue Minister Govind Singh  Rajput Action Taken On ...
ये भी जानिए...........

शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई मेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के  विधानसभा क्षेत्र सुरखी  के प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया । उक्त प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है, जिस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम - 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag