-
दिल्ली पुलिस में 10 वीं और 12वीं पास के लिए 13000 हजार से ज्यादा वैकेंसी
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी काम की खबर है। दिल्ली पुलिस में जल्द ही 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह सारी भर्तियां दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के पदों पर होंगी। एलजी आवास (राजनिवास) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में अगले साल जुलाई तक 13 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दिया गया है।
राजनिवास के अनुसार इनमें से कुल 3521 पदों पर इसी साल दिसंबर के महिने तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही कुल 13 हजार 013 पदों को अगले साल जुलाई तक भरा जाएगा। एलजी स्कसेना ने खाली पदों को भरने के साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी प्रर्याप्त पदों पर भर्ती का मौका दिया जाएगा। इसमें हेड कॉन्स्टेबल के कुल 559 पुरुष और 276 महिला के पदों को भरा जाएगा। साथ ही कॉस्टेबल ड्राइवर पुरुष के कुल पद 1411 है। हेड क्लर्कड कॉन्स्टेबल (एडब्लूओ-टीपीओ) के 573 पुरुष और 284 महिला के लिए पदों पर भर्तियां की जाएंगी
इसके अतिरिक्त 418 टेक्निक्ल पद, फोटोग्राफर , ड्राफ्ट्समैन ,स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्टर लास्कर, एमटी स्टोररूम, एमटी हेल्पर , असिस्टेंट, स्टैटिशियन, रेडियो टेक्निशियन वर्कशाप हैंड आदि पर शामिल हैं ।दिल्ली पुलिस की तरफ से जल्द ही कई पदों पर भर्ती होने वाली है। एलजी निवास की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में 13 हजार पदों को भरा जाएगा। बता दें कि दिल्ली पुलिस की भर्तियां एसएससी की तरफ से आयोजित कराई जाती। ज्यादा जानकारी के लिए एसएससी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया अगले साल जुलाई तक पूरी कराई जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!