-
उद्धव ठाकरे से बीजेपी को बड़ा झटका, पुणे से एक बड़ा नेता पार्टी में शामिल
मुंबई, । उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एकनाथ पवार और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चेतन पवार ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं. बुधवार को मुंबई के मातोश्रीवर उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने शिवसेना उद्धव गुट में प्रवेश किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों का विपक्षी दल में शामिल होना राजनीति में दुर्लभ नहीं बल्कि असंभव बात है। ऐसी पार्टी में शामिल होना जिसके पास आज कुछ भी नहीं है, इन दिनों राजनीति में एक असंभव क्षण है। इसलिए मुझे गर्व और सराहना महसूस हो रही है। उन्होंने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे असहायों के लिए महाराष्ट्र नहीं चाहते.
बीजेपी की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, क्या आपने इसके लिए आंदोलन किया? क्या आपने इसके लिए पार्टी को बड़ा किया? क्या आपने किसी और की गद्दी संभालने के लिए पार्टी को बड़ा किया? पुणे के पालक मंत्री का पद अजीत पवार के पास है. चंद्रकांत पाटिल की फजीहत हुई हैं. अजित पवार भी मेरी कैबिनेट में थे. उनके खिलाफ आप ने हंगामा किया था. मोदी ने भी उन पर आरोप लगाया था. बीजेपी ने पुणे में अच्छी पकड़ बनाई थी. लेकिन अब ये सारी मेहनत जित पवार जिन्हें आप चक्की पीसने के लिए भेजने जा रहे थे, उन्हें सौंप दिया है। क्या इसके लिए आपने इतनी मेहनत की थी.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ऐलान किया है कि वह एकनाथ पवार को शिवसेना का संगठक नियुक्त कर रहे हैं. संजय राउत ने कहा, प्रत्येक मराठी व्यक्ति शिवसैनिक है। उसे सही समय पर शिवसेना में शामिल होना है। एकनाथ पवार भी सही समय पर पार्टी में शामिल हुए हैं। एकनाथ पवार जैसे लोगों ने बीजेपी के संगठन को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. ऐसा संगठन कार्यकर्ता आज शिवसेना को और उद्धव ठाकरे को मजबूत करने के लिए आया है। आज शिवसेना सत्ता में नहीं है, आपका आना जरूरी है भले ही इस वक्त देने लायक न हो. भाजपा में संगठन की जिम्मेदारी आप पर थी। उद्धव ठाकरे ने भी ऐसी ही जिम्मेदारी देने को कहा है. एकनाथ पवार को शिवसेना में संगठक के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. मैं आपके काम करने के तरीके को जानता हूं. संजय राउत ने कहा कि मराठवाड़ा और पुणे में शिवसेना को मजबूती देने के लिए आपसे काम की उम्मीद है.
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!