- एलजी वीके सक्सेना का एलान- दिल्ली में बनेगा अमृत उद्यान

एलजी वीके सक्सेना का एलान- दिल्ली में बनेगा अमृत उद्यान

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट एकता की प्रतीक अमृत वाटिका बनाने की घोषणा की है। यह अभियान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जा रहा है। दिल्ली में तैयार होने वाली इस वाटिका का निर्माण देश के कोने-कोने से लाई गई मिट्टी से होगा। इसमें दिल्ली के सभी 11 जिलों से लाई गई मिट्टी भी शामिल होंगी।


Delhi :एलजी वीके सक्सेना का एलान- दिल्ली में बनेगा अमृत उद्यान, देशभर से  लाई गई मिट्टी से तैयार होगी वाटिका - Lg Said Amrit Udyan Will Be Built In  Delhi - Amar
 यहां पर खूबसूरत उद्यान तैयार होगा जो एक हरा-भरा स्थान के साथ हमारी साझी विरासत का एक जीवंत प्रमाण होगा, जो हमारे विशाल राष्ट्र के हर कोने की मिट्टी और पौधों द्वारा पोषित होगा। बुधवार को राजनिवास में उपराज्यपाल ने दिल्ली से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक पहुंचने के लिए मिट्टी से भरे 11 कलशों को हरी झंडी भी दिखाई। देश के कोने-कोने से युवाओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों ने पंचायतों, गांवों से मिट्टी एकत्रित की और इसे ब्लॉक स्तर पर लाया गया। इसी प्रकार, मिट्टी को छोटे शहरी निकायों से एकत्र कर बड़ी नगर पालिकाओं शहरी स्थानीय निकायों तक ले जाया गया। 
ये भी जानिए...........

केजरीवाल सरकार के मंत्री ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

Delhi New LG Vinai Kumar Saxena: विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के नए  उपराज्यपाल - Delhi New LG Vinai Kumar Saxena appointed as the new  Lieutenant Governor of Delhi
इसके बाद, इन कलश में पंचायतों, गांवों, शहरी क्षेत्रों की मिट्टी को राष्ट्रीय राजधानी में लाया गया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पित यह अभियान हमारे नायकों के अदम्य साहस को दर्शाता है जो हमारे देश की विविधता के बीच एकजुटता को कायम रखता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमें उन वीरों और वीरांगनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने और अपना आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है जो हमारी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने और हमारी पोषित विरासत की रक्षा के लिए शहीद हो गए। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली छात्रों सहित सभी उपस्थित लोगों को पंच प्राण की शपथ भी दिलाई गई।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले डिस्कॉम बोर्ड से आप  सरकार के नामितों को हटाने की मांग की

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag