- विश्वकप बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे बांग्लादेश के कप्तान शाकिब

विश्वकप बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे बांग्लादेश के कप्तान  शाकिब

नई दिल्ली । बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भारत में जारी एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गये हैं। विश्वकप में अब तक बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके साथ ही शाकिब भी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। माना जा रहा है कि अपना फार्म हासिल करने के लिए ही वह स्वदेश लौटे हैं। वह अपने मेंटोर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ अभ्यास के लिए ढाका गये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वह स्वदेश पहुंचने के बाद अपने मेंटोर नजमुल आबेदीन के साथ सीधे शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम गए जहां उन्होंने तीन घंटे तक नेट अभ्यास भी किया, जिसमें शाकिब ने मुख्य रूप से नेट्स पर थ्रोडाउन का अभ्यास किया। 

ये भी जानिए...........
Shakib Al Hasan flies back to Bangladesh to train with his mentor Nazmul  Abedeen Faheem - वर्ल्ड कप के बीच में बांग्लादेश लौटे कप्तान शाकिब अल हसन,  वजह जानकर आप भी सोच
World Cup 2023 के बीच में ढाका लौटे बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, आखिर  ऐसा क्या हुआ?
शाकिब गत दिवस ही ढाका के लिए रवाना हुए थे। उनके मेंटोर ने कहा, शाकिब शायद स्वदेश में काम करने में सहज महसूस करते हैं। मुझे नहीं पता है कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं पर मैं आज प्रत्येक सत्र शाकिब के मुताबिक ही करूंगा। शाकिब इस विश्वकप में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाकिब विश्वकप के बचे हुए मैचों के लिए कोलकाता लौटेंगे। टीम को अगला मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड और 31 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच तक उनके लौटने की संभावना कम ही है।
शाकिब अल हसन ने उठाया बड़ा कदम, अचानक वर्ल्ड कप 2023 बीच में छोड़कर लौटे  बांग्लादेश - Shakib Al Hasan Returns Home In Middle Of Icc World Cup 2023

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag