- ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो खिलाड़ियों के लिए सही नहीं : मैक्सवेल

ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो खिलाड़ियों के लिए सही नहीं : मैक्सवेल

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाने के बाद ये बात कही। उन्होंने कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, पर खिलाड़ियों को इससे परेशानी होती है। 

Why Glenn Maxwell got angry after the AUS vs NED match said This is the  stupidest idea for cricketers in World Cup 2023 - AUS vs NED: मैच के बाद  क्यों भड़के
उन्होंने कहा कि मैंने बिग बैश लीग में भी इस प्रकार की लाइट से होने वाली परेशानी का अनुभव किया है। उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गई थी। लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखें चमक रही है और सिर भी दर्द करने लगा है। 

ये भी जानिए...........
Light Show In The Middle Of The Match Is Not Good For The Players, It  Dazzles The Eyes - Maxwell - मैच के बीच में लाइट शो खिलाड़ियों के लिए अच्छा  नहीं,
उन्होंने कहा कि लाईट शो के बाद आंखों को तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया। ऐसे में मैं जितना संभव हो मैं आंखों को इस प्रकार की रोशनी से छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हू। यह एक भयानक विचार है। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसकों के लिए अच्छा है लेकिन खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव नहीं है।
Dumbest idea: Glenn Maxwell slams 'horrible' drinks break light show in  Delhi, David Warner disagrees - WATCH | Cricket News – India TV

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag