-
भाजपा से बगावत कर रविसेन ने थामी साइकिल 3 दशक से अधिक समय गुजारा भाजपा में
-प्रेसवार्ता में बोले ये हमारा अंतिम चुनाव होगा, गरीब प्रत्याशी हूं
-अपनी योजनाऐं भी बताईं
भिण्ड। इन दिनों विभिन्न पार्टियों में समर्थकों के द्वारा बगावती तेवर देखे जा रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा से बगावत कर रविसेन जैन ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। पार्टी के द्वारा उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए सिंबल साइकिल भी दे दिया गया है। रविसेन जैन के द्वारा कहा गया है कि ये उनका अंतिम चुनाव है इसके बाद फिर कभी वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं के लगातार पार्टी छोड़ने के कारण अब पार्टी की मुसीबतें और बढ़ने लगी हैं।
लगभग 35 साल भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता रहे रविसेन जैन ने अब पार्टी को अलविदा कह दिया है। बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी के द्वारा भिण्ड विधानसभा क्र.10 के लिए श्री जैन को चुनाव चिन्ह साइकिल मिला। और फिर गुरुवार सुबह उनके निज निवास पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जब उनसे प्रश्र किया गया कि आपने भाजपा क्यों छोड़ी तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा पूर्व के दो विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट की मांग की गई थी और इस चुनाव में भी मैने मांग की। लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया बल्कि यहां पर मुझे परिवारवाद की पराकाष्ठा देखने को मिली। जिसके बाद अब मैने समाजवादी पार्टी के बेनर तले चुनाव लड़ने का मन बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भिण्ड में इस समय भ्रष्टाचार भी खूब हो रहा है। सीवर लाईन अभी चालू भी नहीं हुई है और अभी से उसकी दुर्दशा शुरु हो गई है। कई योजनाओं के नाम पर शहर की सड़कों को खोदा गया है जिससे सड़कें खराब हो गई हैं। भिण्ड का जो विकास हो जाना चाहिए था वो अभी तक नहीं हो पाया है इसके लिए प्रयास किए जाऐंगे। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपना नामांकन आगामी 30 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री शिवपाल यादव के साथ जमा करेंगे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!