- विश्वकप में नाकाम रही टीम तो जा सकती बाबर आजम की कप्तानी : पीसीबी

विश्वकप में नाकाम रही टीम तो जा सकती बाबर आजम की कप्तानी  : पीसीबी

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि अगर टीम विश्वकप में असफल रही तो कप्तान बाबर आजम को हटाया जा सकता है। पाकिस्तान टीम को विश्वकप में तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे उसके लिए सेमीफाइनल की राह भी बेहद कठिन हो गयी है। टीम ने अब तक खेले 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। 
बाबर आजम की कप्तानी को लेकर PCB ने दिए बड़े संकेत, कहा- हमने पूरी आजादी दी,  लेकिन World Cup में... - Babar azams future as captain depends on World cup  2023 campaign hints PCB Pakistan pa vs sa – News18 हिंदी
पाक टीम को पहले टीम इंडिया के खिलाफ हार मिली। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने भी हराया। पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा, कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचना से हम भी सहमत हैं। हम पूर्व क्रिकेटरों से भी सहमत हैं कि सफलता और असफलता खेल का हिस्सा हैं पर कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को टीम तैयार करने के सभी अधिकार दिये गये थे। 
ये भी जानिए...................

Babar Azam captaincy: विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रही तो आजम को  कप्तानी गंवानी पड़ेगी, पीसीबी ने कहा- इन खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान  ...
ऐसे में सबसे अधिक जिम्मेदारी भी इन दोनो की ही बनती है। पीसीबी की ओर से साथ ही कहा गया कि विश्वकप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा, जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में होगा। इस समय पीसीबी प्रशंसकों, पूर्व खिलाड़ियों और संबंधित पक्षों से टीम के साथ मजबूती से खड़े रहने और उसका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पहले ही कहा था कि आजम को कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा था कि तब आजम अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकेंगे। 
babar azam captaincy after world cup 2023 in doubt as pcb promise of change  | क्रिकेट News, Times Now Navbharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag