- महाराष्ट्र की सियासत में नए भूचाल के संकेत, फडणवीस ने कहा, मैं फिर आऊंगा

महाराष्ट्र की सियासत में नए भूचाल के संकेत, फडणवीस ने कहा, मैं फिर आऊंगा

मुंबई, । महाराष्ट्र की सियासत में नए भूचाल के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र भाजपा की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहते नजर आ रहे हैं कि मैं फिर आऊंगा…साल 2019 चुनाव से पहले जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन एक कविता पढ़ी थी और कहा था कि ‘मैं फिर आऊंगा’. इसी घटना का वीडियो बीजेपी ने ट्वीट किया है.

फड़णवीस: 'सामना' का दावा, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद फड़णवीस असहिष्णु और  अहंकारी हो गए; भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया - द इकोनॉमिक टाइम्स
 इससे राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि महाराष्ट्र में एक और बड़ा भूचाल आने वाला है, हालांकि मामला तूल पकड़ता देख महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. ख़ास बात यह है कि तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली का दौरा किया है. इसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरडी का दौरा किया. और अब शुक्रवार को बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस का ‘मैं फिर आऊंगा’ वाला वीडियो ट्वीट किया गया है. इससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है.

ये भी जानिए...................
महाराष्ट्र सरकार नेरल-कर्जत, पनवेल, नैना को मुंबई 3.0 के रूप में विकसित  करने के लिए प्रतिबद्ध है: डिप्टी सीएम फड़नवीस - द इकोनॉमिक टाइम्स
 बीजेपी द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो पर ठाकरे गुट की तेजतर्रार नेता सुषमा अंधारे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘फडणवीस कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आ पाएंगे. पूरी बीजेपी को अभी फड़णवीस की हां में हां मिलानी होगी. इसलिए वे ऐसा कुछ करते हैं’. इस सन्दर्भ में भाजपा नेता प्रवीण दरेकर कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर देवेन्द्र फडणवीस का नेतृत्व हमें खुश करेगा. लेकिन फडणवीस ने साफ कहा है कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे. इसलिए किसी भी किन्तु परन्तु के सवाल का कोई मतलब नहीं है. साथ ही इस बात पर भी जल्द स्पष्टीकरण दिया जाएगा कि इस पुराने वीडियो को री-ट्वीट क्यों किया गया.’
त्यांना जमले नाही ते आम्ही करतोय- देवेंद्र फडणवीस - Marathi News | We did  what they did not get - Devendra Fadnavis | Latest maharashtra News at  Lokmat.com

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag