-
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप
- वीडियो शेयर कर बताई हकीकत
नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने टीम पर धर्मांतरण को लेकर दबाव बनाने का खुलासा किया है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसकी वजह से वह इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ दिन पहले उन्होंने यह बताया था कि पाकिस्तान टीम में रहते हुए उन्हें धर्मांतरण के लिए परेशान किया जाता था। अब उन्होंने पकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिश ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि अगर शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी के साथ ऐसा किया है तो सोचो उन्होंने मेरे साथ क्या किया होगा।
दानिश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है।
जिसमें शाहिद अफरीदी एक इंटरव्यू में दिखाई दे रहे हैं। इंटरव्यू में पूछा कि आपने कितनी दफा टीवी तोड़ा है। अफरीदी ने कहा मैं एक दफा टीवी तोड़ चुका हूं। मैं बेगम से हमेशा कहता था कि टीवी अकेले में देखा करो। बच्चों को ना बिठाया करो। मैं एक दिन घर पर गया तो मेरी बेटी स्टार प्लस देख रही थी। हाथ में थाली लेके, आरती जैसा कुछ टीवी में चल रहा था। मेरी बेटी भी टीवी के सामने ऐसे ही कर रही थी। मैंने फिर टीवी में एक हाथ मारा और टीवी तोड़ दिया।दानिश कनेरिया ने इसी वीडियो के जरिए अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के कैप्शन में लिखा, शाहिद अफरीदी ने टीवी तोड़ दिया क्योंकि उसकी बेटी पूजा कर रही थी।
आप सोच सकते हो कि वो जब इस तरह की चीजें अपनी बेटी के साथ कर सकते हैं तो उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया होगा। कुछ दिन पहले दानिश ने एक वीडियो के जरिए बताया था कि पाकिस्तान टीम में रहते हुए उन्हें धर्मांतरण के लिए काफी परेशान किया गया गया था। उन्होंने लिखा था कि ड्रेसिंग रूम से लेकर प्लेग्राउंड, डाइनिंग टेबल तक मुझे धर्मांतरण के लिए कहा गया था। बता दें कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 261 और 15 विकेट लिए हैं। दानिश ने टेस्ट में 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!