- करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल ट्रीटमेंट

करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल ट्रीटमेंट

-खुद को अलग दिखाने खरीदारी के साथ ही, मेकअप के लिए भी ब्यूटी पार्लर में सिटिंग ले रही हैं महिलाएं
भोपाल । करवाचौथ सेलिब्रशन को अब कुछ ही दिन शेष हैं। महिलाओं ने खुद को अलग दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए खरीदारी के साथ ही, मेकअप के लिए भी ब्यूटी पार्लर में सिटिंग ले रही हैं। साथ ही कुछ ने घर पर ही मेकअप करने का प्लान किया है। ब्यूटीशियन राका पाठक बताती हैं कि समय के साथ करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने का चार्म बढ़ रहा है। इसके लिए वे अपनी ड्रेस के अनुसार मेकअप प्लान कर रही हैं। उनकी सिटिंग शुरू हो गई है। कई महिलाओं ने सेम डे भी बुकिंग कराई है तो कुछ ने घर के लिए ही ब्यूटीशियन की डिमांड की है।
स्किन को रेडी करने के लिए उसे हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है।
Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल  ट्रीटमेंट - Karva Chauth 2023 Women are getting special treatment while  dressing up for their husbands on Karva Chauth


 मेकअप करने के लिए सबसे पहले मेकअप शीट का इस्तेमाल करें। स्किन का बेस परफेक्ट करने के लिए फेस पर प्राइमर जरूर लगाएं। इसके बाद फेस पर फाउंडेशन लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा ना लगाएं। इसके लिए अगर आप मैट फिनिश फाउंडेशन फेस पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके मेकअप में क्रैक आ सकता है। अगर फेस को सुंदर दिखाना है तो न्यूड मेकअप कर सकती है। यह मेकअप फेस पर नेचुरल लुक देता है। आंखें बाडी का मेन पार्ट होता है। आंखों से ही सारी बात शुरू होती है। बस आंखों का मेकअप आपके आउटफिट के अकोर्डिंग होना चाहिए। ज्यादातर पूजा रात को होती है तो उसके लिए आंखों पर डार्क कलर के मेकअप का इस्तेमाल करें। पलकों पर मस्कारे का सिंगल कोट जरूर लगाएं। वहीं आईब्रो को सुंदर शेप देने के लिए ब्लैक या ब्राउन कलर की आईब्रो पेसिंल का इस्तेमाल करें।
Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल  ट्रीटमेंट - Karva Chauth 2023 Women are getting special treatment while  dressing up for their husbands on Karva Chauth
बालों को खुला या जूड़ा भी रख सकते हैं
स्किन के साथ ही हेयरस्टाइल का अच्छा होना भी जरूरी है। आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। लेकिन वहीं आप चाहे तो खूबसूरत सा जूड़ा भी अपने बालों पर ट्राई कर सकती हैं। जूड़े के साथ आप बालों में गजरा भी लगा सकते है। जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
ये भी जानिए...................
Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल  ट्रीटमेंट - Karva Chauth 2023 Women are getting special treatment while  dressing up for their husbands on Karva Chauth
लिप्स के साथ लाइट शैडो का इस्तेमाल करें
वहीं लिप्स भी बेहद जरूरी होते है। वैसे तो अधिकतर लेडीज इस दिन रेड कलर के आउटफिट्स पहनती हैं। इसलिए इस दिन लिप्स के साथ लाइट शैडो का ही इस्तेमाल करना चाहिए।  ज्यादा डार्क शैडोज लिप्स के साथ अप्लाई नहीं करने चाहिए। लाइट शैडो भी आपके लुक को खूबसूरत दिखाने में मदद करता है।
Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल  ट्रीटमेंट - Karva Chauth 2023 Women are getting special treatment while  dressing up for their husbands on Karva Chauth

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag