-
आदर्श आचार संहिता की पालना में कारगर साबित हो रहा सी-विजिल एप
जयपुर । निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव का आयोजन एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय हर संभव प्रयास कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सी-विजिल एप जागरूक नागरिकों ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 1 हजार 404 शिकायतें दर्ज करवाई है।उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर प्राप्त कुल 852 शिकायतों का निस्तारण जिला नियंत्रण कक्ष स्तर पर ही कर दिया गया, जबकि 552 शिकायतों का निस्तारण रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एआरओ स्तर पर किया गया है।
जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 128 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में कार्यवाही कर आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जयपुर जिले में अब तक 1 हजार से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी तक उल्लेखनीय है कि शिकायतों पर जिला कलेक्ट्रेट में स्थित नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से 100 मिनट में निस्तारण किया जाता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!