- आप सभी भविष्य के मतदाता हो ,मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए - जिला निर्वाचन अधिकारी

आप सभी भविष्य के मतदाता हो ,मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए - जिला निर्वाचन अधिकारी

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम की उपस्थिति में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भिण्ड में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमें भावी मतदाता के रूप में छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग, पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने जागरूकता स्लोगन लिखकर चित्र बनाए। इस दौरान एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि सच्चा मतदाता ही देश की सच्ची नागरिकता की पहचान है। आप सभी भविष्य के मतदाता हो भविष्य के मतदाता को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सभी अपने माता-पिता, घर-परिवार, रिश्तेदारों, युवा, बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं को जागरूक करें कि वह सभी अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। हम अपने मतदान के प्रयोग से स्वयं का विकास एवं राष्ट्र का विकास करते हैं। प्रत्येक नागरिक अपने वोट का प्रयोग जरूर करे और मतदाता का वोट उसकी शान है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कहा कि वोट करना हमारे लिए एक त्यौहार की तरह है, जिससे हम अपने भारत देश के लिए एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व का चुनाव करते हैं, जो हमारे मत के प्रयोग से ही संभव होता है। इसलिए मतदान हमारे लिए एक महापर्व के रूप में देखा जाना चाहिए। मतदान लोकतंत्र की ताकत को बढ़ाता है और प्रत्येक मतदाता का मतदान भारत का भविष्य निर्धारित करता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag